गुना : Guna Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र में कई महीनो से काफ़ी एक्टिव है और अब उनके चुनाव प्रचार में उनके बेटे महाआर्यमन का भी खूब साथ मिल रहा है। महाआर्यमन सिंधिया ने आज अपने जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत शिवपुरी में की, इस दौरान महाआर्यमन पुराने शिवपुरी के बाज़ार में वो सभी क्षेत्रवासीयों व दुकानदारो से मिले। महाआर्यमन ने एक एक दुकान जाकर उनसे बात की औरउनसे उनके व्यापार के हाल चाल के बारे में जाना।
Guna Lok Sabha Election 2024 : इतना ही नहीं महाआर्यमन सिंधिया ने घर-घर पहुंचकर महिलाओं से भी बात की। महाआर्यमन सिंधिया के आने की खबर मिलते ही महिलाएं अपने घरों के बहार तिलक की थाली लेकर खड़ी हो गई और उनको तिलक लगा कर माताओं ने विजय भव का आशीर्वाद दिया। इसके बाद आर्यमन सिंधिया गंगोरा गांव पहुंचे और घर-घर जाकर ग्रमीणों से मुलाकात की। महाआर्यमन सिंधिया ने जनता से 7 तारीख़ को बढ़ चढ़कर वोट देने की बात कही।
Guna Lok Sabha Election 2024 : इसके बाद महाआर्यमन ने गांव में नुक्कड़ सभा में पहुंचे और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें गुना में ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है। एक इंजन पीएम मोदी का केंद्र सरकार, दूसरा इंजन मोहन यादव का राज्य सरकार, और तीसरा इंजन ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुना-शिवपुरी के लिए विकास रथ है । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन गाँव के बुजुर्ग आदिवासीयों से उनके घर जाकर मिले और कहा कि, आप गाँव में भाजपा को वोट देने का संदेश दे ।
Datia News : दो युवकों को बेल्ट से पीटा |…
3 hours ago