Lok Sabha Election 2024: महिलाओं के साथ कंगन बनाती दिखी महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया.. चुनाव प्रचार के दौरान दिखा अनोखा नजारा..

  •  
  • Publish Date - April 21, 2024 / 09:05 AM IST,
    Updated On - April 21, 2024 / 09:05 AM IST

गुना: भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री ज्यो तिरादित्य सिंधिया का परिवार चुनावी अभियान में जुटा हुआ है। (Guna-Shivpuri Lok Sabha Election 2024) आज उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने आज पिछोर, शिवपुरी में संपूर्ण दिन व्यतीत किया एवं 8 गाँवों में डोर-टू-डोर अभियान के तहत सैकड़ों लोगों से मुलाक़ात की।

Mahavir jayanti 2024: महावीर जयंती आज.. राजधानी रायपुर में नहीं होगी मांस-मटन की बिक्री, आदेश जारी

अपने दौरे के दौरान आज उन्होंने ढला गाँव की महिलाओं के एक स्वयं सहायता समूह के साथ उनके के बीच बैठकर हरे रंग के कंगन बनाये। समूह की महिलाओं ने पूर्ण उत्साह के साथ उन्हें कंगन बनाना सिखाया, और २० मिनट व्यतीत कर प्रियदर्शनी सिंधिया ने कंगन तैयार किया। गाँव वासियों ने उत्साहित होकर पूर्ण प्रक्रिया में भाग लिया।

CM Yogi Adityanath CG Visit : सीएम योगी आदित्यनाथ का छत्तीसगढ़ दौरा आज, बैक टू बैक तीन सभाओं को करेंगे संबोधित

गुना में 7 मई को मतदान

मध्य प्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल गुना सीट पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे। इस संसदीय क्षेत्र में नॉमिनेशन की तारीख 12 अप्रैल से शुरू होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल होगी। (Guna-Shivpuri Lok Sabha Election 2024) नामांकन की स्क्रूटनी 20 अप्रैल और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल होगी। 7 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे। बता दें कि कांग्रेस ने शिवपुरी-गुना लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने यादवेंद्र सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतारा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp