Women age Increase who have regular sex

हफ्ते में इतने बार सेक्स करने से बढ़ जाती है महिलाओं की उम्र, रिपोर्ट में हुआ सनसनीखेज खुलासा, जानिए पुरुषों के लिए क्या है रिपोर्ट

Women age Increase who have regular sex | हफ्ते में इतने बार सेक्स करने से बढ़ जाती है महिलाओं की उम्र, रिपोर्ट में हुआ सनसनीखेज खुलासा

Edited By :  
Modified Date: September 16, 2024 / 02:55 PM IST
,
Published Date: September 16, 2024 2:55 pm IST

नई दिल्ली: Women age Increase who have regular sex  संबंध बनाने को लेकर दुनिया में हर इंसान, हर देश और हर धर्म में अलग-अलग राय है। संबंध कब, कैसे और किससे बनाना है ये व्यक्ति की निजी पसंद होती है, लेकिन सेक्स से जुड़े कई ऐसे तथ्य हैं जो चौकाने वाले होते हैं। हाल ही में ऐसे ही कुछ रिसर्च सामने आए हैं जो संबंध बनाने से इंसान की आयु का कनेक्शन बता रहे हैं। कुछ रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि ज्यादा सेक्स करने से महिलाओं की उम्र बढ़ती तो कुछ इसके उलट हैं।

Read More: Today Holiday : बैंक सहित सभी सरकारी दफ्तर आज रहेंगे बंद, स्कूल-कॉलेजों में भी रहेगी छुट्टी, जानें क्या है वजह

Women age Increase who have regular sex  दरसअल एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रेगुलर सेक्स करने वाली महिलाओं के मुकाबले हफ्ते में एक बार सेक्स करने वाली महिलाओं में मौत का खतरा 70 प्रतिशत तक अधिक है। यानि ज्यादा सेक्स करने वाली महिलाएं अधिक स्वस्थ्य रहतीं हैं। इसके पीछे शोधकर्ताओं का तर्क है कि नियमित सेक्स से कार्डियोवस्क्युलर हेल्थ सही रहती है। सेक्स के दौरान रिलीज होने वाले हार्मोन जैसे प्रोलैक्टिन, इंडोर्फिन और ऑक्सीटोसिन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

Read More: Samvida Karmi Niyamitikaran Update : हो गया नियमितीकरण का ऐलान, एक साथ इतने हजार कर्मचारी होंगे परमानेंट, त्योहारी सीजन में सीएम ने खुद दिया तोहफा 

वहीं, ब्रिटिश जर्नल की रिपोर्ट की मानें तो सेक्स से परहेज करने वालों की मौत की संभावना ज्यादा होती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रेगुलर सेक्स करने वाले मर्दो के मुकाबले हफ्ते में कम से कम एक बार संबंध बनने वालों की मौत का खतरा कम होता है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पुरुषों के लिए यौन संबंध बनाना फायदेमंद है। जो पुरुष नियमित तौर पर यौन संबंध बनाते हैं, उनमें कैंसर होने का खतरा काफी कम होता है।

Read More: PM Narendra Modi birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर 13 साल की बच्ची ने बनाया अनोखा पोट्रेट, बनाया ये नया रिकॉर्ड, देखें वीडियो

दूसरी एक स्टडी में ये पता चला कि महिलाओं में शून्य यौन रुचि वाले अधेड़ और सीनियर सिटिजन के पुरुषों की उम्र कम होने का खतरा होता है। जापान के यामागाटा में 20000 लोगों पर ये सर्वे हुआ था। जापान जैसे देश के लिए ये सैंपल साइज ठीक-ठाक था। स्टडी टीम को प्रोफेसर काओरी साकुराडा ने लीड किया।

Read More: Sexy Video: अब कदर मचाने आया हॉट मॉडल का ये वीडियो, कैमरे के सामने दिखाई असली अवतार, देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers