Trending Crime News: नई दिल्ली। कोई कैसे 16 कंपनी में नौकरी करने की सोच सकता है? मगर हुआ है ठीक इसी तरह बड़ा हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने महज तीन साल में करोड़ों कमा लिए, और एक साथ 16 कंपनियों में नौकरी करती रही। इतने पर भी उसका जी नहीं माना तो उसने 17वीं कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया तो उसकी चोरी पकड़ी गई, महिला कभी ऑफिस नहीं गई, बडे ही शातिराना अंदाज में महिला ने एक बंगला और कई गाड़ियां खरीदी।
यह भी पढ़ेंः Sex Racket: 55 साल की उम्र में अय्याशी ने मारा उफान तो हो गया ये कांड, बड़े रैकेट में फंसा बुजुर्ग, जाने पूरा मामला
Trending Crime News: जानकारी यह है कि महिला 17वीं कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची थी, तो वहां उसका व्यवहार दूसरों से काफी अलग था जब उसका जॉब इंटरव्यू हुआ तो महिला ने अपने बॉस के साथ सेल्फी के साथ- साथ पूरे दफ्तर की तस्वीरें महिला ले रही थी। महिला के उपर ऑफिस के एक स्टाफ को शक हो गया तो उससे जुड़े सारे दस्तावेज खंगाले गए। महिला जिस कंपनी में काम की तलाश में गई थी दरअसल वो एक जपानी कंपनी है और कंपनी के मालिक का नाम लियु जियान है। जब खोजबीन हुई तो पता चला कि सिर्फ गुआन यूई ही नहीं, बल्कि उसका पति चेन कियांग भी शामिल था। इन लोगों का 53 लोगों का एक ग्रुप था, जो फर्जी सीवी लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर पहले नौकरी हासिल करते थे। और ऐसे ही नौकरी करते रहे और सैलरी उठाते रहे। फिलहाल दोनों पति- पत्नी पुलिस के हिरासत में है और पुलिस इस गिरोह के अन्य लोगों को खोज रही है।
यह भी पढ़ेंः India vs Bharat: इंडिया वर्सेस भारत विवाद में विश्व हिंदू परिषद की एंट्री, ‘इंडिया’ नहीं भारत कहो का दिया नारा
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
2 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
4 days ago