Jija ka naam lekar fas gayi sali: पति के साथ ऐसा काम करते वक्त पत्नी ने लिया जीजा का नाम, बोली- ऐसे समय में मेरे मुंह से उनका ही नाम आता है, पति ने सब कुछ छोड़कर कर दी धुनाई | Wife Speaks Jija's Name while Sleeping with Husband

Jija ka naam lekar fas gayi sali: पति के साथ ऐसा काम करते वक्त पत्नी ने लिया जीजा का नाम, बोली- ऐसे समय में मेरे मुंह से उनका ही नाम आता है, पति ने सब कुछ छोड़कर कर दी धुनाई

Jija ka naam lekar fas gayi sali: पति के साथ ऐसा काम करते वक्त पत्नी ने लिया जीजा का नाम, बोली- ऐसे समय में मेरे मुंह से उनका ही नाम आता है

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2024 / 02:04 PM IST
,
Published Date: March 19, 2024 2:04 pm IST

रामपुर: Jija ka naam lekar fas gayi sali जिले के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर पुलिस वाले भी सिर पीटने लगे हैं। दरअसल मामला ऐसा है कि बिस्तर में पत्नी अपने जीजा का नाम लेने लगी, जिसे सुनते ही पति का माथा ठनक गया। पत्नी की हरकत से पति का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने ताबड़तोड़ धुनाई कर दी। इतना ही नहीं दोनों थाने भी पहुंच गए, जहां दोनों को समझाइश देकर घर भेज दिया गया।

Read More: CG Congress Latest News: भूपेश बघेल के सामने भड़ास निकालने वाले कांग्रेस नेता को सता रही सुरक्षा की चिंता.. बताया, इस तरह बिताई पूरी रात..

Jija ka naam lekar fas gayi sali मिली जानकारी के अनुसार मामला अजीमनगर थाना इलाके का है, जहां रहने वाले युवक की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। शादी के कुछ महीने तक तो सब कुछ ठीक चलते रहा, लेकिन करीब दो महीने बाद पत्नी सोने के दौरान अपने जीजा का नाम लेने लगी। पति की मानें तो पत्नी ने ऐसा एक बार नहीं कई बार किया है।

Read More: Deepak Baij Statement: ‘दीपक बैज हैं तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लेकिन पार्टी में क्या हो रहा कुछ पता नहीं’ मीडिया के सामने कहा- मुझे तो जानकारी ही नहीं

पत्नी के मुंह से बार-बार उसके जीजा का नाम सुना तो पति ने हंगामा शुरू कर दिया। पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पति ने उसकी पिटाई कर दी। शोर शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर आ गए। पति ने साढ़ू को बुरा भला कहते हुए पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। जबकि पत्नी का कहना था कि मुझे पहले से ही डरावने सपने आते हैं। सपनों में ही मैंने जीजा का नाम ले लिया होगा।

Read More: Sita Soren resigned : पूर्व सीएम की भाभी और विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा, लंबे समय से थी नाराज

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp