youtube se paisa kaise kamaye

ग्रॉसरी का बिजनेस छोड़ चालू किया यूट्यूब चैनल, आज 20 करोड़ की कारों के साथ दुबई में 60 करोड़ का घर

India's famous technical youtuber 20 करोड़ की कारें, दुबई में 60 करोड़ का घर, अजमेर के गौरव चौधरी की यूट्यूब से कमाई जान हो जाएंगे हैरान

Edited By :  
Modified Date: April 12, 2023 / 04:56 PM IST
,
Published Date: April 12, 2023 4:56 pm IST

India’s famous technical youtuber: नई दिल्‍ली। राजस्‍थान के अजमेर जिले में जन्‍मे गौरव चौधरी को आज पूरी दुनिया टेक्निकल गुरूजी के नाम से जानती है। उनके पास करीब 11 लग्‍जरी गाड़ियों का कलेक्‍शन है और दुबई में 60 करोड़ का बंगला। एक कार की कीमत तो 8 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा है। अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी सारी दौलत कमाने वाले गौरव जरूर कोई बिजनेस करते होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। गौरव न तो कोई बिजनेस करते हैं और न ही किसी बड़ी कंपनी के सीईओ हैं। वह तो सिर्फ अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिस पर तकनीक से जुड़ी जानकारियां देते हैं।

India’s famous technical youtuber: गौरव का जन्‍म साल 1991 में हुआ था और उन्‍होंने अजमेर में शुरुआती पढ़ाई के बाद बिट्स पिलानी से माइक्रोइलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में डिग्री हासिल की और यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर तकनीकी ज्ञान देने लगे। उनके यूट्यूब चैनल टेक्निकल गुरूजी और गौरव चौधरी पर करीब 2.29 करोड़ फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर उनका चैनल पूरी दुनिया में सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला टेक चैनल है। हालांकि, अब गौरव सिर्फ यूट्यूब चैनल ही नहीं चलाते, बल्कि दुबई में कारोबार भी करते हैं।

तकनीक से जुड़ा है इनका कारोबार

India’s famous technical youtuber: ऐसा नहीं है कि गौरव अभी सिर्फ यूट्यूब चैनल चलाते हैं, बल्कि दुबई में तकनीक से जुड़ा कारोबार भी करते हैं। गौरव दुबई पुलिस को सिक्‍योरिटी से जुड़े उपकरण मुहैया कराते हैं। इसके अलावा कई और संस्‍थानों को भी सुरक्षा उपकरण देते हैं। गौरव दुबई पुलिस के लिए बतौर सिक्‍योरिटी सिस्‍टम इंजीनियर भी काम करते हैं और अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं।

2015 में शुरू किया था चैनल

India’s famous technical youtuber: जानकारी के मुताबिक गौरव के परिवार वाले चाहते थे कि वह ग्रॉसरी का फैमिली बिजनेस संभालें, लेकिन उन्‍होंने साल 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। यह आइडिया सफल रहा तो अपना पूरा ध्‍यान नई-नई टेक्‍नोलॉजी को एक्‍सप्‍लोर करने और उसकी जानकारी यूट्यूब चैनल पर देना शुरू कर दिया।

अब तक कमा चुके इतना पैसा

India’s famous technical youtuber: गौरव ने बिट्स पिलानी के दुबई कैंपस से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी और अब वहीं पर रहते भी हैं। गौरव दुबई में 60 करोड़ रुपये के बंगले में रहते हैं। अभी तक उन्‍होंने यूट्यूब चैनल और बिजनेस से करीब 45 मिलियन डॉलर यानी करीब 369 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है। उनका चैनल टेक्निकल गुरूजी दुनिया में सबसे ज्‍यादा फॉलो किया जाने वाला यूट्यूब चैनल है। इंस्‍टाग्राम पर भी गौरव के लाखों फॉलोअर्स हैं।

ये भी पढ़ें- “हमारा लक्ष्य महंगाई कम करना और जनता को राहत पहुंचाना”, सीएम का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- किसान परिवार में शादी करने पर लड़की को 2 लाख रुपए देगी सरकार! इस दिग्गज ने किया ऐलान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers