What did the news anchor say on TV? The matter became heavy,

टीवी पर ये क्या बोल गई न्यूज एंकर! भारी पड़ गया मामला, संस्था ने दिखा दिया बाहर का रास्ता

News Anchor Viral Video: What did the news anchor say on TV? The matter became heavy, संस्था ने दिखा दिया बाहर का रास्ता

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : July 13, 2022/2:17 pm IST

News Anchor Viral Video: जब भी हम टीवी पर न्यूज चैनल देख रहे होते हैं तो खबरें ही सुनना पसंद करते हैं, लेकिन क्या हो जब अचानक लाइव एंकरिंग के दौरान एंकर की न्यूज पढ़ते-पढ़ते कई बार जुबान फिसली जाएं और वो गलत शब्दों का उच्चारण करने लगे।

Read more: गुरु पूर्णिमा: गायत्री शक्ति पीठ पर उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने बिना रुके किया 11 घंटे तक मौन जाप

ट्रोल हो रहा वीडियो

हम बात कर रहें है एक महिला एंकर की जिसकी न्यूज पढ़ते-पढ़ते कई बार जुबान फिसल जाती है और वो कई बार शब्दों का गलत उच्चारण भी करती हैं। महिला की इस हरकत की वजह से उसे सस्पेंड भी कर दिया गया। लेकिन अब इस एंकर ने मामले पर एंकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसका कारण भी बताया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक इसी तरह का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

एंकर ने किया खुलासा

इस वीडियो में एक महिला एंकर जिसका नाम हीथर कोवर है, जो न्यूज पढ़ते हुए बहुत बार गड़बड़ी करती नजर आई। इस वीडियो को देखकर महिला एंकर ट्रोलिंग का भी शिकार हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ये अमेरिकी एंकर CBS 6 में काम करती है। इस पूरे मामले पर अब एंकर ने अपना पक्ष भी खुलकर सामने पेश किया है। एंकर के मुताबिक वो बहुत थकी हुई थी और सो भी नहीं पाई थी। उसकी शिफ्ट सुबह 6 बजे के साथ-साथ शाम को भी लगाई गई थी। थके होने के कारण बार-बार एंकर की जुबान फिसल रही थी।

 

वीडियो के वायरल होते ही टीवी चैनल ने कार्रवाई करने की और एंकर को सस्पेंड किए जाने की बात कही। बता दें कि इस कार्रवाई के बाद न्यूज एंकर ने रिजाइन दे दिया है। ये महिला एंकर इस चैनल में 2016 से काम कर रही थी। महिला एंकर ने इस घटना के बाद ट्वीट भी किया था, जिसमें लिखा था कि वह अगले दिन के शो में नजर आएगी। लेकिन जब अगला शो टेलीकास्ट हुआ तो उसकी जगह कोई और एंकर एंकरिंग करती हुई दिखाई दी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें