Want to secretly see Girlfriend's WhatsApp status, then follow this trick

अगर चुपके से देखना चाहते है Girlfriend का WhatsApp स्टेटस, तो अपनाएं ये ट्रिक…

Want to secretly see Girlfriend's WhatsApp status, then follow this trick

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: October 22, 2021 10:05 pm IST

नई दिल्ली : सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का हम उपयोग तो जरूर करते है, लेकिन इनमें शामिल कई ऐसे फीचर है, जिनसे हम अनजान है। इन फीचर्स में व्यूइंग ऑप्शन भी शामिल है। इसके माध्यम से हम हमारा स्टेटस किसन देखा है और किसने नहीं, इसका पता लगा सकते है। इसके अलावा WhatsApp पर ‘Read Receipt’ का ऑप्शन भी मिलता है। इसको शुरू करने पर हम मैसेज और देखेंगे, लेकिन दूसरे को पता नहीं चलेगा।

read more : गुलाम ने बबलू बनकर युवती को फंसाया प्रेम जाल में, फिर दबाव बनाकर रचाई शादी, अब पत्नी से करवाने लगा देह व्यापार

चुपके से कैसे देखें किसी का WhatsApp Status
-सबसे पहले अपना WhatsApp ऐप ओपन करें।
-होम स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे।
-डॉट्स पर टैप करें, और आपको कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे। इन ऑप्शन में से सेटिंग्स पर टैप करें।
-अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें।
-ऐप के प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
-Read Receipt फीचर को इनेबल करें।
– एक बार रीड रिसिप्ट फीचर डिसेबल हो जाने के बाद, आपके कॉन्टैक्ट्स को पता नहीं चलेगा कि उनका WhatsApp स्टेटस किसने देखा। हालांकि, आप यह भी नहीं देख पाएंगे कि आपका स्टेटस किसने देखा।

read more : राजधानी में 28 अक्टूबर से रहेगी राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की धूम, युगांडा, नाईजीरिया और उज्बेकिस्तान सहित कई देशों के कलाकार होंगे शामिल

ये तरीके भी है कारगार
कुछ अन्य तरीके हैं जिनके माध्यम से आप लोगों को यह जानने से रोक सकते हैं कि आपने उनका स्टेटस देखा है। अपना मोबाइल डेटा बंद करें या अपना Wi-Fi अक्षम करें। अब आप उन्हें बताए बिना उनकी स्टेटस की जांच कर सकते हैं। लेकिन जैसे ही आप ऑनलाइन होंगे, दूसरा यूजर देखेगा कि आपने उनका स्टेटस देख लिया है।

 
Flowers