सोशल मीडिया पर वायरल हुई लड़की की शादी का कार्ड, लिखा है- कैश गिफ्ट के आधार पर मिलेगा ज्यादा खाना! | Viral Wedding Cards of A Girl says More food will be available on basis of cash gift

सोशल मीडिया पर वायरल हुई लड़की की शादी का कार्ड, लिखा है- कैश गिफ्ट के आधार पर मिलेगा ज्यादा खाना!

सोशल मीडिया पर वायरल हुई लड़की की शादी का कार्ड, लिखा है- कैश गिफ्ट के आधार पर मिलेगा ज्यादा खाना!

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: September 20, 2020 12:49 pm IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। वायरल शादी कार्ड में मेहमानों के लिए दिए जाने वाले गिफ्ट के आधार पर खाना देने की बात लिखी गई है। बताया जा रहा हैै कि यह शादी कार्ड अनाम लड़की का है।

Read More: हड़ताली संविदा कर्मियों को हर हाल में 21 सितंबर को लौटना होगा काम पर, नोटिस जारी

वायरल शादी कार्ड के अनुसार कार्ड में मेहमानों से चार गिफ्ट लेवल तय किया गया है। वहीं, गिफ्ट दिए जाने के आधार पर ही मेहमानों को खाना परोसा जाएगा। सबसे कम गिफ्ट की कीमत 18 हजार रुपए तय की गई है, जिसके बदले मेहमानों को रोस्ट चिकन या मछली परोसी जाएगी।

Read More: 15 बंधुआ मजदूरों को पुलिस ने छुड़ाया, 1 महिला समेत 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

वायरल शादी कार्ड के अनुसार सबसे महंगा प्लैटिनम गिफ्ट 1.8 लाख रुपए कैश देने वाले मेहमानों को किसी भी मेन्यू से खाना चुनने की आजादी मिलती। साथ में शैंपेन भी मिलती। वहीं, वेज खाने के लिए भी प्लेटिनम गिफ्ट को अनिवार्य बताया गया था। वहीं, 18 हजार से 36 हजार रुपए तक कैश गिफ्ट देने वाले मेहमानों के लिए स्लाइस्ड स्टीक और पोच्ड सैल्मन दिया जााएगा।

Read More: जशपुर जिले में 22 से 29 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन, संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Wedding card

 
Flowers