Young man pulling a train with bike VIDEO

Viral Video: बाइक से ट्रेन को खींच रहा था युवक, स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Young man pulling a train with bike VIDEO

Edited By :  
Modified Date: September 13, 2024 / 04:41 PM IST
,
Published Date: September 13, 2024 4:41 pm IST

मुजफ्फरनगर: Young man pulling a train with bike VIDEO यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक अपनी बाइक से एक ट्रेन को खींचने की कोशिश करते हुए देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यह वीडियो महज सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए बनाया गया था। वहीं वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि युवक ने बाइक को एक केबल के सहारे रेल पटरी पर खड़े इंजन के पहिए से बांध लिया और उसे खींचने का भरपूर प्रयास करता है। इस दौरान बाइक का अगला हिस्सा उपर तक उठ जाता है। ऐसे स्टंट से उसकी जान को खतरा तो है ही साथ ही वह रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहा है।

read more:  Sex racket busted in Kawardha: कवर्धा में सेक्स रैकैट का भंड़ाफोड़, 8 युवती समेत 2 युवक इस हालात में गिरफ्तार

Young man pulling a train with bike VIDEO

बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के देवबंद से रूड़की के बीच के रेलवे ट्रैक की है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस मामले में RPF ने बताया कि आरोपी 20 वर्षीय विपिन कुमार देवबंद के मझोला का निवासी है, वह सोशल मीडिया पर ‘पंकज’ नाम से एक इंस्टाग्राम आईडी बनाई हुई थी। युवक के पास से वीडियो में दिख रही बाइक और मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है।

read more: अदाणी समूह से कथित रूप से जुड़े व्यक्ति के स्विस खाते जब्त, समूह का संबंध होने से इनकार

रेल मंत्रालय ने मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि वीडियो पुराना है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेलवे की संपत्ति के साथ इस तरह के खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp