video of pregnant bride dancing with groom: मां बाप बनने की खुशी किसे नहीं होती। हर कपल एक वक्त के बाद अपने जीवन में नई खुशियों के तौर पर बच्चे की उम्मीद और बेसब्री इंतज़ार करता है। जब ये इंतजार खत्म होने को होता है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। आने वाले नए मेहमान के आगमन की ढेरों तैयारियां होने लगती हैं।
Read more: बॉलीवुड से अचानक गायब हुई ये पॉपुलर एक्ट्रेस, फिल्म ‘पाप’ से बनाया था लाखों को दीवाना
नए मेहमान के आगमन की तैयारियों का एक हिस्सा है गोद भराई, जो एक वक्त बाद पूजा पाठ, रीती रिवाज के साथ बच्चे के सकुशल आने की कामना के उपलक्ष्य में होता है, इस दौरान प्रेग्नेंट महिला ने ऐसे डांस किया ये लोग बस उसे देखते ही रह गए।
इंस्टाग्राम dimplebrahmbhatt पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेग्नेंट महिला थिरक थिरक कर नाच रही है। इस दौरान होने वाले पिता भी कदम से कदम मिलाते नजर आए। तू मान मेरी जान पर पति पत्नी ने डांस कर दोनों आने वाले बच्चे के इंतजार में बेहद खुश नजर आए, जिसे देखकर यूजर्स भी बेहद खुश लगे।
यह वीडियो कहां का है और कबका है, इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जैसे ही यह वीडियो शेयर किया गया यह वायरल हो गया। वीडियो में महिला पीली साड़ी पहने हुए नजर आ रही है। इस दौरान वहां खड़े मेहमान इस डांस को एन्जॉय कर रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं।
video of pregnant bride dancing with groom: असल में यह वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि प्रेग्नेंट महिला थिरक-थिरक कर नाच रही है और वह काफी खुश है। इस दौरान होने वाले बच्चे के पिता यानी महिला के पति भी कदम से कदम मिलाते नजर आए हैं। बैकग्राउंड में ‘तू मान मेरी जान’ पर पति-पत्नी ने डांस किया। इस दौरान दोनों आने वाले बच्चे के इंतजार में बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
6 days ago