Video of woman without clothes goes viral in hotel

होटल में बिना कपड़ों के घूम रही थी महिला, फिर जबरन करने लगी ऐसी हरकतें, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Video of woman without clothes goes viral in hotel महिला ने कमरे से नग्न अवस्था में निकलते ही हंगामा मच गया। वह चीखते हुए लॉबी में घूमने लगी।

Edited By :   Modified Date:  December 21, 2022 / 03:24 PM IST, Published Date : December 19, 2022/10:43 pm IST

Video of woman without clothes goes viral : राजस्थान के एक फाइव स्टार होटल में एक विदेशी महिला ने विवाद खड़ा कर दिया। महिला ने कमरे से नग्न अवस्था में निकलते ही हंगामा मच गया। वह चीखते हुए लॉबी में घूमने लगी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read more: कोचिंग टीचर को भगा लाई लड़की, फिर मां-बाप को दी धमकी, बोली- ‘खरोंच भी आई तो…’, वायरल हुआ वीडियो 

उस वीडियो में महिला होटल कर्मियों के साथ मारपीट करती दिख रही है। इस पूरी बातचीत को फोन में कैद कर लिया गया। जिसके बाद यह इस पर सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है। वीडियो कथित तौर पर जयपुर के एक पांच सितारा होटल में शूट किया गया था।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में महिला को होटल के कर्मचारियों पर हमला करते हुए और यहां तक ​​कि एक महिला होटल कर्मचारी को उसके बालों से धक्का मारते हुए दिखाया गया है। इसके बाद महिला कर्मचारी गुस्से में आ जाती है और पुलिस को बुलाने की की बात कहती है। कर्मचारियों ने कोशिश की लेकिन महिला लगातार होटल स्टाफ पर अपना गुस्सा निकाल रही थी। महिला का आरोप है कि इसके साथ होटल स्टाफ ने अच्छा बर्ताव नहीं किया था जिसके चलते वह नाराज थी।

Read more: New Business Ideas: जॉब करते-करते शुरू करें ये खास बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई 

महिला के वीडियो को ट्विटर पर भी किया गया रीट्वीट

Video of woman without clothes goes viral : विदेशी महिला होटल के कर्मचारियों से इतनी नाराज क्यों थी इसका पता नहीं चल सका है। सोशल मीडिया यूजर्स के इस घटना पर कमेंट्स आ रहे हैं। ट्विटर पर इसे खूब रीट्वीट भी किया गया है। इस घटना को लेकर एक यूजर ने लिखा कि उम्मीद है कि वह उस देश में वापस भेज दी गई है जहां से वह आई थी और भारत में प्रवेश करने से उसे स्थायी रूप से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। एक अन्य ने टिप्पणी की कि महिला को गिरफ्तार किया जाना चाहिए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें