नई दिल्ली। Diwali cleaning video viral: 23 अक्टूबर से दीवाली का त्योहार शुरू होने वाला है। इससे पहले सभी लोग अपने घरों की जमकर साफ-सफाई करते हैं। घर की पेंटिग्स से लेकर पर्दे और फिर लाइट्स हर चीज़ को लोग खास बनाना चाहते हैं। यूं तो बहुत से लोगों को सफाई का काफी शौख रहता है, लेकिन ऐसा शौख आपने कभी देखा है जो आपकी जान पर बन आए..? जी हां एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला घर की सफाई करते हुए नजर आ रही है। हैरानी की बात यह है कि महिला अपनी जान हथेली पर रखकर घर की सफाई कर रही है।
Diwali cleaning video viral: दरअसल इस वीडियो को पाकचिकपाक राजा बाबू नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला खिड़की के शीशे के बाहरी हिस्से पर खड़ी होकर उसे साफ करने की कोशिश कर रही है। ऐसा लग रहा है कि इस महिला को जान की कोई परवाह नहीं है। खास बात ये है कि जिस खिड़की की सफाई हो रही है वो किसी बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर है, लेकिन वो बेफिक्र है। यकीन नहीं हो रहा तो ये आप खुद ही देख लीजिए।
When appraisal is near and you feel the need to overachieve your targets. pic.twitter.com/9YA027WNuW
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) October 20, 2022
Diwali cleaning video viral: इस वीडियो के शेयर होते ही 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि जब दीवाली नजदीक हो और आपको घर को अंदर और बाहर से साफ करने की जरूरत महसूस हो तो ऐसा ही होता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, कि ‘खतरों की खिलाड़ी!’ एक और यूजर ने लिखा है… दीवाली पे अगर इनके घर लक्ष्मी जी नहीं आई तो किसी के घर नहीं आएगी।