Orlando National Airport hyper-realistic statue

Viral Video: एयरपोर्ट पर 40 साल से सो रहे इस शख्स की सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश, वायरल हो रहा वीडियो

Orlando National Airport hyper-realistic statue : फ्लाइट के इंतजार में फ्लोरिडा के ऑरलैंडो नेशनल एयरपोर्ट से एक शख्स का वीडियो काफी वायरल

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2024 / 07:58 PM IST
,
Published Date: January 4, 2024 7:58 pm IST

Orlando National Airport hyper-realistic statue : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। आपको बता दें कि इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एयरपोर्ट पर लगभग 40 साल से सो रहा है। यह जानकर आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे मुमकिन हो सकता है। लेकिन आपको बता दें कि हां बिल्कुल हो सकता है, जिसका वीडियो आप भी देख सकते हैं।

Read more: मां लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों का बढ़ेगा बैंक बैलेंस, खुल जाएंगे तरक्की के सारे रास्ते… 

दरअसल फ्लाइट के इंतजार में फ्लोरिडा के ऑरलैंडो नेशनल एयरपोर्ट से एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह शख्स लगभग 40 साल से सोया हुआ है। आपको बता दें कि, आप बिल्कुल सही हैं। फ्लाइट के इंतजार में एयरपोर्ट पर सोता हुआ आदमी दरअसल एक हाइपर रियलिस्टिक मूर्ति है।

वायरल हो रहा वीडियो

आपको बता दें कि heyitsnava नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस स्टैच्यू का एक वीडियो शेयर किया गया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो पोस्ट करने के सिर्फ एक सप्ताह के अंदर इसे 6.7 मिलियन इंस्टाग्राम यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात हो रही है। 322K यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है और 244K बार वीडियो को शेयर किया गया है। खास बात यह है कि कई यूजर्स अभी भी वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स को रियल समझ रहे हैं। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने पूछा कि, क्या यह शख्स जिंदा है, तो दूसरे यूजर ने मुंह पर पानी मार कर उठाने का सुझाव दिया।

Read more: Sakshi Malik Hot Photos: एक्ट्रेस ने सिजलिंग आउटफिट में शेयर की मिरर सेल्फी 

जानें सच्चाई

Orlando National Airport hyper-realistic statue: दरअसल वायरल हो रहा वीडियो बेहद कंफ्यूजन वाला है, इसलिए हम आपको इस वीडियो की सच्चाई से अवगत कराते हैं। बता दें कि ऑरलैंडो नेशनल एयरपोर्ट पर रखी यह मूर्ति एकदम रियल दिखती है। द ट्रैवेलर नाम की यह मूर्ति शीशे के बीच में एयरपोर्ट पर रखी गई है। ऑरलैंडो नेशनल एयरपोर्ट ने 1986 में इस मूर्ति को आर्टिस्ट डुआने हैनसन से खरीद लिया था। आप इस मूर्ति को एयरपोर्ट के ईस्ट और वेस्ट सिक्योरिटी प्लांट के बीच टर्मिनल ए के पास देख सकते हैं। डुआने हैनसन की मृत्यु 1996 में हो गई थी, लेकिन आज भी उन्हें इस तरह की हाइपर रियलिस्टिक मूर्तियों के लिए जाना जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nava (@heyitsnava_)

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें