Video of girl eloping with coaching teacher goes viral: बेतिया। बिहार के बेतिया जिले से एक हैरतअंगेज वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक लड़की ने कोचिंग टीचर के साथ भागकर शादी कर ली। इतना ही नहीं लड़की ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ही मां-बाप को धमकी भी दे डाली। उसने कहा कि मैं प्रमी को भगा लाई हूं। ससुराल वालों को खरोंच आया तो मम्मी-पापा को सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाऊंगी क्योंकि मेरे माता-पिता को अच्छे से मालूम है कि मैं कितनी जिद्दी हूं।
जानकारी के अनुसार, मामला बेतिया जिले के चनपटिया प्रखंड के सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र का है, जहां पर अंजली कुमारी नाम की एक लड़की ने चंदन नाम के कोचिंग टीचर से भागकर शादी कर ली। उसने वीडियो जारी कर कहा कि मैं खुद प्रेमी के साथ शादी कर भागी हूं। मेरे मम्मी-पापा मेरे पति और उनके परिजनों पर एफआईआर दर्ज करवा परेशान कर रहे हैं। अगर ससुराल वाले को खरोंच भी आई तो मम्मी-पापा को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाऊंगी। मेरे मां-पिता को पता ही होगा मैं कितनी जिद्दी हूं।
कोचिंग टीचर के साथ भागकर शादी, लड़की बोली- मैं खुद पति (प्रेमी) के साथ शादी कर भागी हूं. अगर मेरे पति और पति के घरवालों को एक खरोंच तक आया तो हाईकोर्ट क्या सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगी
मामला बेतिया के चनपटिया प्रखंड के सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र का या Edited by @SunilMi20599975 pic.twitter.com/f9IjlG0Jvr— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 19, 2022
Read more: Karishma Sharma की ये हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया में हुई वायरल
Video of girl eloping with coaching teacher goes viral: वहीं अंजली ने 2 मिनट 27 सेकेंड का वीडियो जारी कर बेतिया डीएम, एसपी और सिरसिया ओपी थाना अध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दें कि लड़की के पिता ने मुखिया सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। इसके अतिरिक्त पुलिस का कहना है कि लड़के-लड़की सहित सभी आरोपियों की तलाश जारी है।
Follow us on your favorite platform: