कोलकाता: यहां के एक कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बीए प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश लेने वाले छात्रों में पहले स्थान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम था। बताया जा रहा है कि आशुतोष कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए थे, जिसके बाद टॉपरों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में टॉपर में सनी लियोनी का नाम भी शामिल है।
वेबसाइट पर शेयर की गई सूची में नाम के साथ एप्लीकेशन आईडी और रोल नंबर भी थे। लिस्ट में सनी को कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ चार विषयों में 400 या पूर्ण अंक दिए गए हैं। मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने सफाई पेश की है।
मामले को लेकर कॉलेज के एक अधिकारी ने कहा है कि यह शरारत का काम है, क्योंकि किसी ने जानबूझकर लियोनी के नाम को टाइप करने के लिए गलत आवेदन भेजा। हमने संबंधित विभाग से इसे सही करने के लिए कहा है। हम इस घटना की जांच भी करेंगे।
Read More: अब शहर में सिर्फ 3 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया दिशा-निर्देश
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago