Best Friends Marry One Man: मलेशिया से काफी हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो सहेलियां एक ही शख्स से शादी करना चहती हैं। इन दोनों सहेलियों ने फेसबुक पर ऐसा पोस्ट किया, जिसने सबको चौंका दिया है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
फेसबुक पर सेंससी मलेशिया नामक पेज पर इन दोनों सहेलियों ने बताया है कि दोनों सौतन बनना चाहती हैं और एक ही शख्स से शादी करना चाहती हैं। इस फेसबुक पेज के पोस्ट में लिखा गया है कि दोनों सहेलियां एक ऐसे लड़के की तलाश में हैं, जो दोनों से शादी कर ले।
पढ़ें- मां ने समझाया ‘गुड टच-बैड टच’, 4 साल बाद 9 साल की बच्ची ने शिक्षक को कराया गिरफ्तार
इसके अलावा पेज पर दोनों सहेलियों ने अपनी पसंद भी शेयर की है। उन्होंने लिखा कि वह दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं और उन्हें एक-दूसरे की सौतन बनने में कोई दिक्कत नहीं है।
फेसबुक पोस्ट पर दोनों सहेलियों ने अपने बारे में डिटेल भी शेयर की है। फेसबुक पेज के अनुसार, एक सहेली की उम्र 31 साल है। वहीं दूसरी सहेली की उम्र 27 साल है। 31 साल की लड़की एक बच्चे की मां है। जबकि 27 साल की लड़की अपना खुद का लॉन्ड्री बिजनेस चलाती है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़: 31 मार्च से हटाई जाएंगी कोरोना संबंधी सभी पाबंदियां, बस इन नियमों का करना होगा पालन
फेसबुक पोस्ट में लिखा गया कि दोनों को ऐसा पति चाहिए, जो उन्हें वैसे ही एक्सेप्ट करे, जैसी वो दोनों हैं। उन्होंने लिखा कि कोई शख्स दो पत्नियां कबूल कर सके तो उनको रिश्ता मंजूर है।
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago