Elephants looted oranges: क्या आपने कभी ऐसी ठगी देखी हैं जहां मालिक के सामने ही ठग बहुत शांति से बेखौफ अंदाज में ठगी को अंजाम देता रहे। कुछ इसी फिल्मी स्टाइल में माल से भरे एक ट्रक पर लुटेरों में हमला बोल दिया। वो भी बेहद खुलेआम और बिना डरे अपने कारनामे को अंजाम देते रहे। मजेदार बात ये है कि वीडियो वायरल होने के बाद ये लुटेरे यूजर्स को बहुत क्यूट लग रहे हैं। उन्हें देखकर गुस्सा नहीं आ रहा बल्कि उन्हें मजा आ रहा है।
दरअसल, लूट का ये वीडियो साउथ अफ्रीका के किसी हिस्से का बताया जा रहा है, जिसे शेयर किया है वेस्ट अफ्रीकन मैन नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने। इस वीडियो में एक ट्रक किसी खराबी का शिकार हो गया है, और, ड्राइवर समेत ट्रक का दूसरा स्टाफ उस खराबी को दूर करने में लगा हुआ है। लेकिन इस बीच इस ट्रक पर लुटेरों का हमला हो जाता है। दरअसल, ये लुटेरे कोई और नहीं हाथियों का एक झुंड है जो संतरे से भरे इस ट्रक को देखकर खुद को रोक नहीं पाता। ऊंचे कद के हाथी आराम से ट्रक के ऊपर से संतरे गप्प करने में जुट जाते हैं। ट्रक के ड्राइवर और दूसरे साथी चुपचाप इस नजारे को देखते हुए ट्रक ठीक करने में जुटे रहते हैं।
अब वीडियो को देखकर यूजर्स काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये सबसे क्यूट रॉबरी है। एक यूजर ने लिखा कि ये रॉबर नहीं है ये तो जंगल से गुजरने वालों से जंगल टैक्स वसूल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये सब एक प्लान का पार्ट, जिसके तहत ये रॉबरी की गई। एक यूजर ने लिखा की हाथी ट्रक का बोझ हल्का कर रहे हैं।
View this post on Instagram
read more: बेटे की चाह में महिला ने लिया तंत्र-मंत्र का सहारा, तांत्रिक का डोल गया मन, फिर किया ये गंदा काम..