हैदराबाद। हैदराबाद में एंबुलेंस का रास्ता क्लीयर कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस का एक जवान एक किलोमीटर तक दौड़ा। पीक ट्रैफिक के दौरान एक मरीज को ये एंबुलेंस ले जा रही थी। लेकिन रास्ते में भारी ट्रैफिक था।
पढ़ें- लव जिहाद के खिलाफ सरकार सख्त, कड़ा कानून बनाने की त..
पढ़ें- व्यापक इंटरप्राइजेज में आयकर छापा, आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई
इसी दौरान जवान जी. बाबजी ने एम्बुलेंस का रास्ता क्लीयर कराने के लिए दौड़ लगाई और एक किलोमीटर तक उसके आगे-आगे चलकर दूसरी गाड़ियों को हटवाते रहे।
पढ़ें- 2 विज्ञापन एजेंसियों पर IT रेड, भोपाल, रायपुर, बिल.
IBC24 भी अपने दर्शकों से अपील करता है कि अगर कभी आपको सड़क पर एंबुलेंस दिखाई दे तो सबसे पहले उसे रास्ता दें। क्योंकि आपकी थोड़ी सी इंसानियत किसी की जिंदगी बचा सकती है।
बीवी की मौत के बाद बहन को बुला लिया अपने…
5 days ago