Goat train ticket: घर में अगर कोई जानवर होता है तो उसे आप अपने परिवार के सदस्य की त रह ही रखते है। उसके रहने खाने से लेकर सभी चीजों का ध्यान रखते है। लेकिन मुश्किल तो तब होती जब आपको कही बाहर जाना हो और आप अपने पालतू को साथ लेकर सफर नहीं कर सकते। लेकिन कुछ लोगों को अपने जानवर से इतना प्यार होता है कि वह उनकों अकेला नहीं छोड़ते। इसकी बानगी देखने को मिली हाल ही में वायरल हुए एक वीडियों में।
Goat train ticket: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन में सफर करने के लिए चढ़ी एक महिला ने एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन का टिकट कटाया साथ ही अपने साथ लाई बकरी का भी टिकट लिया है। जैसे ही टीटी ने महिला से टिकट मांगा तो महिला ने बड़े ही आत्मसम्मान के साथ टिकट देते हुए का कि उसने सफर करने के लिए बकरी का भी टिकट कटाया है।
Goat train ticket: तो वहीं इस घटना का वीडियो किसी ने अपने फोन में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि ट्रेन में सफर करने के दौरान अगर आप अपने पालतू पशु को सफर कराना चाहते है तो उसके लिए अलग प्रोसेस करनी पड़ती है। अगर आप कार्गो में पालतू जानवर ले जाना चाहते हैं तो एक पार्सल डिपार्टमेंट से इसकी टिकट कटवा सकते हैं और उसे खास डिब्बे में बांध सकते हैं। इसके अलावा साथ ले जाना है तो इसके लिए अलग प्रक्रिया है।
Goat train ticket: अपने साथ पालतू जानवर रखने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेन की फर्स्ट क्लास की कंफर्म टिकट करवानी होती है। कंफर्म टिकट के साथ आपको रेलवे स्टेशन के पार्सल डिपार्टमेंट में बात करनी होगी और अपनी टिकट के आधार पर जानवर की भी टिकट कटवानी होती है। इसके बाद आप उसे टोकरी या किसी बॉक्स में फर्स्ट क्लास में यात्रा करवा सकते हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि यह अन्य यात्रियों को परेशान ना करें। साथ ही इससे अन्य लोगों को दिक्कत नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Solar city Sanchi: देश की पहली सोलर सिटी बनकर तैयार, आज लोकार्पण करेंगे सीएम शिवराज
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
3 days agoSex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
1 week ago