TIKTOK INFLUENCER MEHAK BUKHARI: इन दिनों सोशल मीडिया का क्रेज काफी बढ़ गया है। जिस वजह से इंफ्लूएंसर्स आज किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है। फेमस होने के बाद वे अपनी लाइफ स्टाईल में काफी चेंजेस लाते है। फेमस होने के बाद अपनी इज्जत को बचाए रखने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते है। हाल ही में एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का खौफनाक चेहरा सामने आया है। जिसके तहत महिला ने 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पर दो पुरुषों की हत्या कराने का आरोप है। इनमें से एक पुरुष का अफेयर उनकी मां के साथ चल रहा था। उस पुरुष के पास, उनकी मां का सेक्स टेप भी था। वह इंफ्लूएंसर की मां को सेक्स टेप की वजह से ब्लैकमेल करता था।
ये भी पढ़ें- आगामी चुनाव से पहले BJP में छाई मायूसी! जिला अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज नेताओं ने की शिकायत, लेटर वायरल
TIKTOK INFLUENCER MEHAK BUKHARI: कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान बताया गया है कि यह मामला प्यार, गुस्से, उगाही की कोशिश और मर्डर का है। ये घटना ब्रिटेन में हुई थी। यहां 23 साल की महक बुखारी पर साजिश के तहत 21 साल के साकिब हुसैन की हत्या का आरोप है। यह हत्या उन्होंने इसलिए की ताकि साकिब उनकी 45 साल की मां अंसरीन बुखारी की अश्लील फोटो लीक ना कर सके। हालांकि, महक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारीज किया है। बता दें कि साकिब और उनके 21 साल के दोस्त मोहम्मद हाशिम इजाजुद्दीन की मौत एक कार एक्सीडेंट में हुई थी। यह घटना 11 फरवरी की है। साकिब की कार एक पेड़ से जा टकराई थी और कार के दो टुकड़े हो गए थे।
ये भी पढ़ें- कर्मचरियों के लिए खुशखबरी! DA में हो सकती है 4% बढ़ोत्तरी की घोषणा, वित्त मंत्री ने भत्ते को लेकर कही ये बात
TIKTOK INFLUENCER MEHAK BUKHARI: मामले पर लीसेस्टर क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया है कि साकिब ने अंसरीन के पोर्न वीडियो,उनके पति और बेटे को भेजने की धमकी दी थी। इसके बाद टिकटॉक इंफ्लूएंसर महक ने साकिब की हत्या की साजिश रच दी। दावा किया जा रहा है कि साकिब ने अंसरीन को ब्लैकमेल भी किया था। उसने फोटो और वीडियो को लीक ना करने की शर्त पर अंसरीन से 2 लाख से 3 लाख रुपए की डिमांड की थी। कोर्ट में बताया गया है कि महक को डर था कि अगर मां के पोर्न वीडियोज लीक हो जाते हैं तो इसका उनकी फैन फॉलोइंग पर बुरा असर होगा।
ये भी पढ़ें- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को EC ने भेजा नोटिस, इस बयान को लेकर मांगा जवाब
TIKTOK INFLUENCER MEHAK BUKHARI: मौत से पहले साकिब ने इमरजेंसी नंबर को भी कॉल किया था। कोर्ट में कॉल रिकॉर्डिंग चलाई गई। साकिब कह रहा था- दो गाड़ियां मेरा पीछा कर रही है। वे लोग मेरे ठीक पीछे हैं। मेरी कार को तेजी से पीछे से टक्कर मार रहे हैं। वे लोग मुझे मार डालने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आप लोगों से विनती कर रहा हूं। मैं मरनेवाला हूं। इसके बाद साकिब चिल्लाता है और टकराने की तेज आवाज आती है। महक, उनकी मां अंसरीन और 22 साल की उनकी दोस्त नताशा अख्तर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा हत्या की साजिश में शामिल 5 और लोगों पर भी मुकदमा मुकदमा चलाया जा रहा है। हालांकि, इस मामले के सभी आरोपियों ने अपने लगे आरोपों को गलत बताया है। मामले पर सुनवाई जारी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Trending Video: चलती कार में महिला ने बच्चे को दिया…
14 hours agoबिना कपड़ों के ही मंडप पर पहुंच गई दुल्हन, दूल्हा…
15 hours ago