फरारी, बेंटले फ्लाइंग स्पर, रोल्स-रॉयस व्रेथ के साथ प्राइवेट जेट का शौकीन है ये अरबपति बच्चा.. कई बंगलों का भी है मालिक

फरारी, बेंटले फ्लाइंग स्पर, रोल्स-रॉयस व्रेथ के साथ प्राइवेट जेट का शौकीन है ये अरबपति बच्चा.. कई बंगलों का भी है मालिक

फरारी, बेंटले फ्लाइंग स्पर, रोल्स-रॉयस व्रेथ के साथ प्राइवेट जेट का शौकीन है ये अरबपति बच्चा.. कई बंगलों का भी है मालिक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
Published Date: February 24, 2022 3:15 pm IST

Viral News: दुबई। एक 9 साल का नाइजीरियाई बच्चा, जिसे उसकी लैविश लाइफस्टाइल के कारण ‘दुनिया का सबसे कम उम्र का अरबपति’ कहा जा रहा है। मोहम्मद अवल मुस्तफा उर्फ मोम्फा जूनियर, रिची रिच लाइफ जी रहे हैं क्योंकि उनके पास छह साल की उम्र में अपनी पहली हवेली थी।

पढ़ें- 106 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी, साथ में डेटा और कॉलिंग फ्री.. BSNL के इस शानदार प्लान से Jio-Airtel पर बढ़ेगा दबाव 

अपनी कारों के कलेक्शन को शोकेसिंग करते हुए, मोम्फा जूनियर की कुछ तस्वीरों को कैप्शन दिया गया: ‘हैप्पी बर्थडे टू मी’ और ‘थैंक्स डैडी’। उनके सुपरकारों के कलेक्शन में एक पीले रंग की फरारी, बेंटले फ्लाइंग स्पर और रोल्स-रॉयस व्रेथ भी शामिल है। द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोम्फा सीनियर ने 2018 में मोम्फा जूनियर के लिए उसके छठे जन्मदिन पर पहली हवेली खरीदकर गिफ्ट की।

पढ़ें- ‘यूक्रेन में रूसी कार्रवाई पर न दें दखल.. नहीं तो ऐसे होंगे परिणाम जो इतिहास में नहीं देखे गए होंगे’, रूस ने अमेरिका-नाटो को दी धमकी

एक तस्वीर में वह एक निजी जेट के अंदर भोजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह युवा अरबपति अपनी छोटी बहन के साथ अपने पिता के इंस्टाग्राम पर रोजाना दिखाई देता है।

पढ़ें- गरुड़ एयरोस्पेस बनाएगा 6 लाख ड्रोन, पैदा होंगे रोजगार के नए अवसर.. पीएम ने संयंत्रों का किया था उद्घाटन

‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मोम्फा एक निजी जेट में भी दुनिया की यात्रा करता है, उसकी कई अन्य हवेली हैं और पहले से ही सुपरकारों का एक पूरा बेड़ा मौजूद है। नाइजीरिया के लागोस के रहने वाले मोम्फा जूनियर, अरबपति नाइजीरियाई इंटरनेट सेलिब्रिटी इस्माइलिया मुस्तफा, मोहम्मद अवल मुस्तफा के बेटे हैं।

पढ़ें- भाजपा के विधायक लौटाएंगे आईफोन.. इस राज्य सरकार ने विधायकों को दिए थे मोबाइल

युवा प्रभावशाली शख्स मोम्फा के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 45,200 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वह अपनी भव्य जीवन शैली की तस्वीरें पोस्ट करते हैं। इस लड़के को वर्साचे और गुच्ची जैसे ब्रांडों सहित स्टाइलिश और डिजाइनर कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है, जबकि वह अपनी सुपरकारों के बगल में खड़ा है।