Thief caught with the help of Google Map : तकनीक आज के समय में बहुत आगे बढ़ चुका हैं। कई लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं तो कई जगह इसका इस्तेमाल लोगो की जिंदगी आसान कर रहा हैं। इसी से संबंधित एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें गूगल मैप के प्रयोग से चोर को आसानी से पकड़ लिय़ा गया।
Thief caught with the help of Google Map : सोशल मिडिया पर राज भगत नामक एक शक्स नें एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि कैसे ट्रेन में उनके पिता का सामान चोरी होने के बाद गूगल मैप के जरिए उन्होने चोर को पकड़ा। राज भगत ने लिखा हैं कि – मेरे पिता ‘नागरकोइल-काचेगुडा एक्सप्रेस’ के स्लीपर क्लास में नागरकोइल से त्रिची तक यात्रा कर रहे थे। वह एनसीजे स्टेशन से 1:43 बजे ट्रेन में चढ़े थे। ट्रेन अपेक्षाकृत खाली थी और मेरे पिताजी के साथ चढ़े एक अन्य व्यक्ति ने मेरे पिताजी का बैग और मोबाइल फोन चुरा लिया, और ‘तिरुनेलवेली जंक्शन’ पर ट्रेन से उतर गया।
राज को जैसे ही इसकी जानकारी मिली राज ने पिता के मोबाइल को ट्रेक करना शुरू कर दिया चोर नें मोबाइल बंद नही किया जिससे कि चोर की लोकेशन दुसरे मोबाइल पर दिखती रही। लोकेशन के मुताबिक, चोर ‘तिरुनेलवेली जंक्शन’ पर उतर गया और ‘कन्याकुमारी एक्सप्रेस’ से ‘नागरकोइल’ लौट रहा था। उन्होंने चोर का पीछा करना शुरू कर दिया जिसके चलते चोर भागने लगा पर लोकेशन ऑन रहने की वजह से उन्होने लगातार पीछा किया और शहर के अन्ना बस अड्डे पर चोर आखिरकार पकड़ लिया
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago