This password will be hacked Easily

Password Hacked: ये हैं 2023 के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कॉमन पासवर्ड, अगर आपका भी यही पासवर्ड तो आज ही बदल डालो

This password will be hacked Easily: 2023 में ये Password आसानी से हैकर्स ने किए क्रेक, कहीं आपके पासवर्ड का तो नाम नहीं?

Edited By :  
Modified Date: November 19, 2023 / 12:07 PM IST
,
Published Date: November 19, 2023 12:07 pm IST

This password will be hacked Easily: आज के समय कोई ऑनलाइन अकाउंट जीमेल, इंटरनेट बैंकिंग या सोशल मीडिया पासवर्ड की जरूरत होती है। इसके बिना आप कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं खोल सकते हैं। जानकार कहते हैं कि हमेशा आपको इंटरनेट पर मौजूद किसी भी अकाउंट में मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए, जिससे कि कोई भी हैकर इसे आसानी से उसे तोड़ न पाए।

This password will be hacked Easily: दुनियाभर में पासवर्ड का आकलन करने वाली नॉर्डपास की ओर से कमजोर पासवर्ड्स की एक लिस्ट निकाली गई है। जिसमें ऐसे पासवर्ड को शामिल किया गया है, जिसे आसानी से क्रेक किया जा सकता है। इस लिस्ट में 35 देशों को शामिल किया गया है।

भारत में कौन-से सबसे कमजोर पासवर्ड

123456
admin
12345678
12345
password
123456789
pass@123
admin@123

This password will be hacked Easily: नॉर्डपास की लिस्ट के अनुसार 123456, admin, 12345678, 12345, password और 123456789 पासवर्ड को क्रैक करने में एक सेकंड से भी कम का समय लगा है। वहीं, pass@123 को क्रैक करने में 5 मिनट और admin@123 जैसे पासवर्ड को क्रेक करने में 34 मिनट से अधिक का समय लगा है।

This password will be hacked Easily: नॉर्डपास की ओर से बताया गया कि इस पासवर्ड की लिस्ट को स्वतंत्र रिसर्च ग्रुप की ओर से 4.3 टैराबाइट डेटा का एनालाइसिस करके बनाया गया है। वेबसाइट ने स्पष्ट इसके लिए पब्लिक डेटा (डार्क वेब को मिलाकर) का उपयोग किया गया है। कंपनी ने कहीं से कोई पर्सनल डेटा नहीं खरीदा है।

This password will be hacked Easily: वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक नॉर्डपास ने तीसरे पक्ष के रिसचर्स के साथ साझेदारी में 6.6TB टैराबाइट डेटा के पासवर्ड का विश्लेषण किया। ये पासवर्ड विभिन्न चोरी करने वाले मैलवेयर, जैसे कि रेडलाइन, विदर, टॉरस, रैकून, अज़ोरल्ट और क्रिप्टबॉट द्वारा चुराए गए थे। मैलवेयर लॉग में न केवल पासवर्ड, बल्कि स्रोत वेबसाइट भी शामिल होती है। शोधकर्ताओं ने सबसे लोकप्रिय पासवर्ड को प्रति प्लेटफॉर्म प्रकार में वर्गीकृत किया और सांख्यिकीय रूप से एकत्रित निष्कर्षों को नॉर्डपास के साथ साझा किया।

ये भी पढ़ें- Miss Universe 2023: निकारागुआ की Sheynnis Palacios ने जीता मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब

ये भी पढ़ें- Bhind News: कांग्रेस प्रत्याशी ने की दबंगाई, बीती रात समर्थकों के साथ किया थाना घेराव, जानें पूरा मामला

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers