नई दिल्ली: दुनियाभर में अलग-अलग शौक वाले लोग रहते हैं और इसी शौक के चलते वे दुनियाभर में फेमस हो जाते हैं। लेकिन आपको तब हैरानी होगी जब ये जानेंगे कि एक महिला को बच्चे पैदा करने का शौक है। हालांकि ये बात भी सच है कि हर एक औरत के लिए मां बनना सबसे खूबसूरत अहसास होता है। हैरानी की बात ये है कि महिला अब तक 16 बच्चे पैदा कर चुकी है और फिर से 17वें बच्चे की तैयारी में लग गई है।
दरअसल अमेरिकी मूल की पेटी ने अब तक 16 बच्चों को जन्म दिया है और अब वे 17वें बच्चे की तैयारी कर रहीं हैें। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने सभी बच्चों का नाम सी अक्षर से रखा है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब महिला 16वें बच्चे को जन्म दे रही थी, तब उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी। उन्हें डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से बचाया था। बावजूद इसके पेटी ने अब अगले बच्चे की तैयारी शुरू कर दी है।
बताया गया कि पेटी को बच्चे पैदा करने में मजा आने लगा है। पेटी का कहना है कि भगवान की कृपा होगी तो वो जल्द ही 17वें बच्चे की मां बनेगी। पेटी के अन्य बच्चे अपने सबसे छोटे भाई से मिलने के लिए बेताब हैं।
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
2 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
4 days ago