तेलंगाना। सिरसिरा शहर का रहने वाला एक बुनकर ने रेशम से ऐसी साड़ी बनाई बनाई है जो छोटे से माचिस की डिब्बी में भी आसानी से पैक हो जाती है। बुनकर की जमकर तारीफ हो रही है। तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी रामाराव के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देकर साड़ी की फोटोज भी शेयर की हैं।
पढ़ें- देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में 2,64,202 नए केस, 315 ने तोड़ा दम
नल्ला विजय नाम का बुनकर तेलंगाना के सिरसिला शहर का रहने वाला है। उन्होंने एक साड़ी को सफलतापूर्वक बुना है जो शुद्ध रेशम से बनी है और एक माचिस की डिब्बी में फिट हो सकती है क्योंकि इसे बेहद बारीक काता है।
उन्होंने हाल ही में हैदराबाद में मंत्री एराबेली दयाकर राव, सबिता इंद्रारेड्डी और वी श्रीनिवास गौड़ के साथ-साथ केटी रामा राव की मौजूदगी में अपनी इस रचना को शोकेस किया।
11 जनवरी को शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को करीब 700 लाइक्स मिल चुके हैं और कई सपोर्टिव कमेंट्स मिले हैं। लोग बुनकर नल्ला विजय की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
అగ్గిపెట్టెలో పట్టే చీరను నేసిన సిరిసిల్లకు చెందిన యువ నేతన్న నల్ల విజయ్ ఈరోజు హైదరాబాద్లో మంత్రులు @KTRTRS, @DayakarRao2019, @SabithaindraTRS, @VSrinivasGoud సమక్షంలో తను నేసిన చీరను ప్రదర్శించారు. విజయ్ నేసిన ఈ అద్భుతమైన చీరను చూసి మంత్రులు అభినందించారు pic.twitter.com/r4tVA5GvZf
— Minister for IT, Industries, MA & UD, Telangana (@MinisterKTR) January 11, 2022