The man claimed to have the smallest private part, told the size in front of everyone,

शख्स ने किया सबसे छोटा प्राइवेट पार्ट होने का दावा, सबके सामने बता दी साइज, बोला- मैं बनाउंगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

शख्स ने किया सबसे छोटा प्राइवेट पार्ट होने का दावा, सबके सामने बता दी साइज, The man claimed to have the smallest private part, told the size in front of everyone

Edited By :   Modified Date:  August 28, 2024 / 10:05 AM IST, Published Date : August 28, 2024/10:05 am IST

नई दिल्ली: smallest private part आधुनिक दुनिया में लोग इतने बोल्ड हो चुके हैं कि हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखना पसंद करते हैं चाहे वह सेक्स से जुड़ी बातें ही क्यों न हो। लेकिन एक टॉपिक ऐसा है, जिसके बारे में कोई भी लड़का खुलकर बात नहीं करना चाहता और वो है लिंग का साइज। लड़के अपने लिंग की साइज पर चर्चा करने के​ लिए हर कोई दूर भागता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी लिंग की साइज को लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है।

Read More : CG Hindi News: कोचिंग सेंटर चलाने वाले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई 

smallest private part मिली जानकारी के अनुसार नार्थ केरोलिना में रहने वाले Michael Phillips का प्राइवेट पार्ट दुनिया में सबसे छोटा है। बताया गया कि Michael Phillips का लिंग एक इंच से भी छोटा है, जिसके चलते उनकी डेटिंग और सेक्स लाइफ पर बहुत असर पड़ा। उन्हें पहली बार हाई स्कूल में अपनी इस सिचुएशन का एहसास हुआ, जब उन्होंने एक लड़की को अपने लिंग के आकार के बारे में बताया। उस समय, उन्हें हंसी का सामना करना पड़ा, और तब से उन्होंने डेटिंग करना छोड़ दिया।

Read More : Mumbai Today Mega Block: पैसेंजर्स की बढ़ी मुश्किलें! माया नगरी में आज रहेगा मेगा ब्लॉक, कई लोकल ट्रेनें होंगी प्रभावित 

माइकल ने बताया कि छोटे लिंग की वजह से उन्हें कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है। एक तो वो किसी के साथ संबंध नहीं बना सकते, साथ ही उन्हें पेशाब करने में दिक्क्त होती है। Michael की मानें तो उन्हें बैठकर पेशाब करना पड़ता है, जिसके चलते उन्हें पब्लिक टॉयलेट में जाने में शर्मसार होना पड़ता है। उन्होंने बताया, “मैंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की जांच की, यह देखने के लिए कि क्या सबसे छोटे लिंग का कोई रिकॉर्ड है और क्या मैं इसमें हिस्सा ले सकता हूं। मैं हर नकारात्मक चीज को सकारात्मक में बदलने की कोशिश करता हूं।”

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ में एक और पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली

माइकल ने करीब चार-पांच महीने पहले डॉक्टर से सलाह ली। डॉक्टर ने बताया कि उनको ‘माइक्रोपेनिस’ नाम की बीमारी है। इसके बाद उन्हें यूरोलॉजिस्ट के पास भेजा गया। माइकल ने कहा, “मुझे हमेशा पता था कि यह छोटा है, लेकिन यह नहीं पता था कि इसके लिए कोई बीमारी भी होती है।” माइकल ने बताया कि लिंग बढ़ाने की सर्जरी से सिर्फ एक से डेढ़ इंच तक की बढ़त हो सकती है। वे इस बारे में सोच रहे हैं, लेकिन अगर इतनी बढ़त होगी तो भी वे माइक्रोपेनिस की लिस्ट में रहेंगे, इसलिए वे नहीं जानते कि सर्जरी करवाना सही होगा या नहीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp