‘तू खेत में काम करके काली…’ सगाई के चंद दिनों बाद बदली दूल्हे की नियत, दुल्हन के साथ शादी करने से किया इंकार

'तू खेत में काम करके काली...' सगाई के चंद दिनों बाद बदली दूल्हे की नियत, दुल्हन के साथ शादी करने से किया इंकार Dulhan ko kali bolkar todi shaadi

  •  
  • Publish Date - August 1, 2024 / 08:37 PM IST,
    Updated On - August 1, 2024 / 08:37 PM IST

Dulhan ko kali bolkar todi shaadi: छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सगाई के बाद दूल्हे ने इस वजह से शादी तोड़ दी क्योंकि उसकी होने वाली दुल्हन काली है। अब लड़की और उसके परिजनों ने परेशान होकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

Read More: CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रक्षाबंधन तक रद्द रहेंगी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 70 से ज्यादा ट्रेनें, परेशानी से बचने के लिए देखे लें लिस्ट 

यह पूरा मामला छतरपुर जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र के करारा गंज का है, जहां की रहने वाली कुमारी भारती की शादी झांसी जिले के भिटौरा में रहने वाले रूपेश अहिरवार से जून 2023 में तय हुई थी। गोद भराई की रस्म के बाद पंडित के समक्ष 25 अप्रैल 2024 को शादी का शुभ मुहूर्त निकाला था। सगाई में लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष को तीन लाख रुपये भी नगद दिए और 50 हजार रुपए खर्च भी हुए थे। शादी की तय तारीख के हिसाब से लड़की पक्ष के लोग शादी की तैयारियों में लग गए।

Read More: Hariyali Teej Vrat Vidhi: हरियाली तीज का व्रत रखने के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलेगा गौरी-शंकर का आशीर्वाद 

लड़की वालों का कहना है कि शादी के कार्ड छप गए और रिश्तेदारों को भिजवा दिए गए। लेकिन, शादी के ठीक 15 दिन पहले दूल्हा रूपेश ने कुमारी भारती से शादी तोड़ दी और फोन उठाना बंद कर दिया है। दुल्हन के मुताबिक, उसकी रूपेश से शादी होनी ही वाली थी इसलिए उससे फोन पर बात कर लेती थी। रूपेश ने शादी तोड़ने से पहले फोन पर कहा था कि ‘तुम काली हो। मेकअप किया करो। खेत में काम करने से तुम काली हो गई हो इसलिए अब मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता।

Read More: IBPS PO Recruitment 2024: देश के सरकारी बैंकों में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 50 हजार से ऊपर होगी महीने की सैलरी, देखें आवेदन डिटेल्स 

दुल्हन ने बताया कि, उनके परिवार के लोगों ने कई बार रूपेश से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी जबाव नहीं आया। बाद में पता चला कि रूपेश ने किसी दूसरी लड़की से शादी करने वाला है। अब उसे दहेज में 5 लाख रुपये नगद मिल रहे हैं। शादी टूटने के बाद दुल्हन बेहद दुखी है। वह अपने परिजनों के साथ पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है। ताकि उसके काले रंग की वजह से शादी तोड़ने वाले रूपेश पर कानूनी कार्रवाई हो सके और उसका पैसा वापस मिल सके। वहीं, इस मामले में छतरपुर जिले के एडिशनल एसपी का कहना है कि इस मामले में शिकायत मिली है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो