Sex with Girl Without Condom : लंदन। अगर दो कपल के बीच बिना कंडोम के आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाए जाए तो क्या ये गुनाह होगा या नही..! ठीक इसी प्रकार की एक घटना सामने आई है। जहां ब्रिटेन के ब्रिक्सटन में एक युवक को महिला के साथ बिना कंडोम के सेक्स करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इस केस में महिला की सहमति से ही दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने थे। लेकिन फिर भी अदालत ने बलात्कार के केस में आरोपी को सजा सुनाई है।
Sex with Girl Without Condom : इस केस में दोनों कपल ही सहमति से संबंध तो बने लेकिन फिर भी युवक को सजा सुनाई गई। दरअसल, इसकी वजह स्टेल्थिंग बताई जा रही है। स्टेल्थिंग को बलात्कार भी माना जाता है। इसका मतलब है कि जब दो लोग प्रोटेक्शन के इस्तेमाल की शर्त पर सेक्स के लिए तैयार होते हैं, लेकिन अगर व्यक्ति कंडोम पहनने के बारे में झूठ कहता है या शारीरिक संबंध बनाने के दौरान बगैर दूसरे व्यक्ति की अनुमति से इसे हटा लेते है, तो इसे स्टेल्थिंग कहा जाता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 39 साल के गाई मुकेंदी को महिला की जानकारी के बगैर कंडोम उतारने के आरोप में 5 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिक्सटन में एक महिला और मुकेंदी के बीच प्रोटेक्शन की इस्तेमाल के शर्त पर सहमति से शारीरिक संबंध बने थे। हालांकि, मुकेंदी ने बगैर सहमति के कंडोम बीच में हटा लिया था।
पीड़िता ने इस घटना की जानकारी 9 मई को पुलिस को दी थी। इसके बाद जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि महिला और मुकेंदी के बीच मैसेज के जरिए हुई बातचीत को आरोपी ने डिलीट कर दिए थे। इनमें से कुछ संदेशों में वह स्टेल्थिंग के लिए माफी भी मांग रहा था। खास बात है कि ये सबूत भी मुकेंदी को दोषी ठहराए जाने में मददगार साबित हुए हैं।
डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल जैक अर्ल बताते हैं, ‘इस जांच के दौरान मुकेंदी ने कुछ भी गलत करने की बात से इनकार किया है, लेकिन हमारे अधिकारियों ने उसके खिलाफ मजबूत केस बनाया, जिसके चलते ज्यूरी के दिमाग में कोई संदेह नहीं रहा।’