The dog entered the tiger enclosure, did not run away even after 5 tigers came together in front.

बाघों के बाड़े में दाखिल हो गया डॉगी, सामने एक साथ 5 बाघ आने के बाद भी नहीं भागा.. वीडियो वायरल

The dog entered the tiger enclosure, did not run away even after 5 tigers came together in front.

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: October 13, 2021 4:22 pm IST

रायपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक क्लिप को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल, इस वीडियो में एक कुत्ता बाघों के बाड़े में बैठा नजर आ रहा है।

पढ़ें- सीएम बघेल ने रतनपुर के मां महामाया मंदिर में की पूजा, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की 

जब एक बाघ कि नजर उस पर पड़ती है तो देखने वालों को लगता है कि अब उसका काम तमाम। लेकिन बाघ कुत्ते के करीब जाता है और उसे सूंघने लगता है। फिर वो उसे हिला-डुला के देखता है। कुत्ता इससे घबराया सा नजर आता है।

पढ़ें- बाल्टी-मग्गा लेकर घूम रहीं करीना कपूर, क्या खरीददारी करने हैं निकलीं? तस्वीरें सोशल मीडिया में हो रही वायरल 

क्लिप में देख सकते हैं कि एक कुत्ता जमीन पर बैठा है। जबकि दो बाघ ऊपर चट्टान पर बैठे हैं। इतने में एक व्हाइट टाइगर आता है और सीधे कुत्ते के पास जाकर रुकता है। वो डॉग का मुआयना करता है।

पढ़ें- पान-गुटखे के निशान मिटाने में खर्च हो रहे 1200 करोड़, अब इससे उबरने रेलवे ने तैयार किया ये प्लान

उसे सूंघता और हिला-डुला के देखता है। इतने में वहां दो बाघ और आ जाते हैं। मतलब, कुत्ता पांच बाघों के बीच अकेला पड़ जाता है। हालांकि, वीडियो इसी नोट पर खत्म हो जाता है। अब लोग यही जानना चाहते हैं कि अंत में कुत्ते के साथ क्या हुआ?

पढ़ें- पोर्न दिखाकर पिता ने पहले पूरी की हवस..फिर कभी दोस्त तो कभी रिश्तेदार लूटते रहे आबरू.. दर्दनाक है नाबालिग की आपबीती 

यह वीडियो yournaturegram नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से 12 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसमें 20 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 
Flowers