रायपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक क्लिप को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल, इस वीडियो में एक कुत्ता बाघों के बाड़े में बैठा नजर आ रहा है।
जब एक बाघ कि नजर उस पर पड़ती है तो देखने वालों को लगता है कि अब उसका काम तमाम। लेकिन बाघ कुत्ते के करीब जाता है और उसे सूंघने लगता है। फिर वो उसे हिला-डुला के देखता है। कुत्ता इससे घबराया सा नजर आता है।
क्लिप में देख सकते हैं कि एक कुत्ता जमीन पर बैठा है। जबकि दो बाघ ऊपर चट्टान पर बैठे हैं। इतने में एक व्हाइट टाइगर आता है और सीधे कुत्ते के पास जाकर रुकता है। वो डॉग का मुआयना करता है।
पढ़ें- पान-गुटखे के निशान मिटाने में खर्च हो रहे 1200 करोड़, अब इससे उबरने रेलवे ने तैयार किया ये प्लान
उसे सूंघता और हिला-डुला के देखता है। इतने में वहां दो बाघ और आ जाते हैं। मतलब, कुत्ता पांच बाघों के बीच अकेला पड़ जाता है। हालांकि, वीडियो इसी नोट पर खत्म हो जाता है। अब लोग यही जानना चाहते हैं कि अंत में कुत्ते के साथ क्या हुआ?
यह वीडियो yournaturegram नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से 12 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसमें 20 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
View this post on Instagram
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
3 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
5 days ago