Girl get offer spend quality time with Boss: नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई जॉब करना चाहता है। लेकिन, बढ़ती आबादी के कारण सरकारी तो छोड़िए प्राइवेट नौकरी पाना ही बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे में आज की युवा पीढ़ी अच्छी नौकरी पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो गई है। कभी-कभी तो नौकरी के लिए लोगों के सामने अजीबो-गरीब शर्ते भी रखी जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ पाकिस्तान की रहने वाली एक महिला के साथ जो नौकरी की तलाश कर रही थी। कंपनी ने उसे अजीबो-गरीब ऑफर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिा पर महिला ने रिएक्शन दिया है।
महिला ने बताया कि उसे नौकरी के बदले अपने बॉस के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का समय दिया गया। जब उसे यह मालूम हुआ तो हक्की-बक्की रह गई। महिला का नाम अदीना हीरा है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि उसने गीगा ग्रुप में नौकरी के लिए आवेदन किया था, जब उसने हायरिंग मैनेजर से संपर्क किया तो उसे काम का “विशेष” अनुरोध मिला। लड़की ने आगे कहा, “पाकिस्तान में लड़की होना बहुत मुश्किल है! मैंने Indeed वेबसाइट पर नौकरी के लिए आवेदन किया। यह नौकरी नए ग्रेजुएट होल्डर्स के लिए थी। उन्हें मुझे नौकरी के लिए उन्होंने बॉस के साथ क्वालिटी टाइम बिताने को कहा। कौन जानता है कि इन्होंने कितनी मासूम लड़कियों का फायदा उठाया होगा?”
महिला के पोस्ट के मुताबिक, सदाम बुखारी नाम के कंपनी कर्मचारी ने हीरा से Indeed पर संपर्क किया और उन्हें नौकरी के विवरण के बारे में बताया। काम और आवश्यकताओं के साथ-साथ, उन्होंने महिला को वेतन, भत्ते और अन्य लाभों के बारे में भी बताया। व्हाट्सएप चैट उसने हीरा से यह कहा कि उसे अपने बॉस के साथ समय बिताना होगा। जवाब में हीरा ने उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई और उसे ब्लॉक कर दिया। वहीं, अब गीगा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ ने लिंक्डइन पर इस बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है।
कंपनी ने जारी किया स्पष्टीकरण
Girl get offer spend quality time with Boss: कंपनी ने कहा कि यह एक फर्जी विज्ञापन था और वह व्यक्ति गीगा ग्रुप से जुड़ा नहीं था। वहीं, अब सोशल मीडिया पर महिला का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। यूजर इस पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने का कि “यह देखकर अच्छा लगा कि आप इस बारे में बोल रहे हैं… आपको हिम्मत मिले।” एक अन्य यूजर ने लिखा, कि “यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। क्या आप अपने देश में महिला अधिकार आयोग में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करा सकते?”