beburusa
Wild Animals Interesting Facts : नई दिल्ली। कुदरत द्वारा बनाए गए दुनिया में ऐसे- ऐसे जीव है, जिनके बारे में ज्यादा लोग जान नहीं बाते और इसी कारण वो जानवर जब हमारे सामने आते हैं तो हमारी रूह काप जाती है, हम हैरान हो जाते है। आज हम आपको ऐसे जानवर के बारे में बताएंगे जिसके बारें में जानक आपकी खुली की खुली ही रह जाएगी। एक ऐसा जानवर जिसके मुंह से उनकी मौत का जन्म होता है।
Wild Animals Interesting Facts : बबीरूसा एक ऐसा जानवर है जो अमुमन इंडोनेशिया के सुलावेसी आइलैंड में देखे जाते हैं। इसके अलावा ये टोगीजन सुला और बुरु में भी पाए जाते हैं ये प्रजाती अन्य सुअरों से बिल्कुल अलग पाई जाती है। क्योंकि इन सूअरों के मुंह से सींग जैसी आकृति निकलती है,जो आगे चलकर इनकी मौत की वजह बनती है जो बढ़ते- बढ़ते इतना बढ़ जाती है कि उनके मुंह में चुभने लगती है जिससे उनकी जान चली जाती है।
यह भी पढ़ेंः Snakes Fight Viral Video: दो सांपो के बीच वर्चस्व की लड़ाई, पानी के अंदर ही भिड़े दो सांप, वीडियो हुआ वायरल
Wild Animals Interesting Facts : जानकारी के मुताबिक नके चेहरे पर दो और छोटे टस्क होते हैं। जिनका राज अभी तक नहीं खुल पाया है। लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि जब ये लड़ाई करते हैं, तो टस्क की मदद से ये अपने आंख और मुंह को बचाते हैं,यही इनकी सुरक्षा का भी वजह है। मगर इंडोनेशिया की सरकार ने बैन लगा रखा है और इन्हें प्रोटेक्टेड एनिमल की श्रेणी में रखा गया है।