ठाणे, एक जनवरी (भाषा) रेलवे पुलिस ने 2005 में उपनगरीय ट्रेन यात्रा के दौरान खोया हुआ ठाणे की एक महिला का गणेश भगवान की छवि वाला सोने का लॉकेट उसे लौटा दिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पढ़ें- नए साल में जल्द शुरू होगी 112 योजना, शेष 17 जिलों में होगी शुरुआत
महिला ने पुलिस को बताया था कि लॉकेट का वजन केवल 5.80 मिलीग्राम था, और उस समय उसकी कीमत केवल 400 रुपये थी लेकिन आज इसकी कीमत 25,000 रुपये है।
पढ़ें- नव वर्ष कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के साथ शामिल हुए सीएम बघेल, कोर…
ठाणे रेलवे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक एनजी खडकीकर ने कहा,‘‘नए साल की पूर्व संध्या पर, हम दिवा निवासी रेशमा अमृत को गणेश भगवान की छवि वाला लॉकेट वापस करने में कामयाब रहे।
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सीएम भूपेश से फोन पर की चर्चा, किसानो…
हमने कई बार उनके घर का दौरा किया, लेकिन बाद में, आधार रिकॉर्ड आदि को देखने सहित काफी प्रयासों के बाद, हमने पाया कि वह रायगढ़ के मनगांव चली गई हैं।”