साथ में मरने की खाई कसम फिर बनाए दो फंदे, प्रेमिका को लटका कर भाग गया धोखेबाज प्रेमी | Swearing to die together again made two snare, cheating lover ran away by hanging girlfriend

साथ में मरने की खाई कसम फिर बनाए दो फंदे, प्रेमिका को लटका कर भाग गया धोखेबाज प्रेमी

साथ में मरने की खाई कसम फिर बनाए दो फंदे, प्रेमिका को लटका कर भाग गया धोखेबाज प्रेमी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: July 13, 2020 2:43 pm IST

जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर एक प्रेमी की ऐसी करतूत सामने आयी है जो प्रेम पर भी सवालिया निशान लगा रही है। पहले तो प्रेमी ने प्रेमिका के साथ जीने मरने की क़समें खाई, और फिर उसे ही धोखे से मारकर रफूचक्कर हो गया। प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने साथ में सुसाइड करने की कसमें खाई थीं, लेकिन प्रेमी ने प्रेमिका के गले में फांसी का फंदा लगाकर उसे धोखे से मार दिया इतना ही नहीं भागते समय वह प्रेमिका का मोबाइल और पैसे भी लेकर भाग निकला।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में पिक्‍चर अभी बाकी है, बीजेपी ने की फ्लोर टेस्ट की मांग, जयपुर भेज…

इस मामले में पहले तो पुलिस ने सुसाइड केस समझकर मामले की जांच की, लेकिन बाद में पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, सुजानगढ़ के रहने वाले मदनसिंह ने अपनी बहन मंजू कंवर के आत्महत्या करने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने जब मंजू की कॉल डिटेल निकाली, तो पता चला कि उसकी बात अक्सर नागौर के रहने वाले 20 साल के टंवर सिंह से होती थी।

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर विकास दुबे के साथ बीजेपी नेता संबित पात्रा…

इस मामले में टंवर सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की, तो मंजू की मौत की पूरी कहानी सामने आ गई। टंवर सिंह ने बताया कि मंजू और उसके बीच प्रेम संबंध था, लेकिन मंजू को शक हो गया था कि उसका किसी अन्य लड़की से भी प्रेम संबंध है। इसके बाद मंजू से पीछा छुड़ाने के लिए टंवर सिंह ने उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें: राजधानी में कोरोना विस्फोट, आज 67 नए कोरोना मरीज आए…

आरोपी टंवरसिंह ने बताया कि मंजू कंवर को प्यार की खातिर आत्महत्या करने के लिए कहा था। उसने दो फंदे तैयार किए, उसने पहले मंजू कंवर को फंदे पर लटकाया और धक्का देकर झुला दिया। इसके बाद टंवर सिंह खुद छत से कूदकर भाग गया। टंवर सिंह ने बताया कि उसका खर्चा भी मंजू ही उठाती थी।