train ke dibbe me yuvak ka jugad

Video : टेक्नोलॉजी के समय में ऐसा जुगाड़.. जगह न मिलने पर युवक ने ट्रेन के डिब्बे में ही बना लिया झूला, यूजर्स कर अजीबो गरीब कमेंट्स

एक यात्री ने ऐसी बैठने की जुगाड़ की है कि अपने लिए खुद ने भीड़ के बीच सीट बना ली!train ke dibbe me yuvak ka jugad

Edited By :   Modified Date:  November 4, 2024 / 02:36 PM IST, Published Date : November 4, 2024/12:36 pm IST

train ke dibbe me yuvak ka jugad : यूपी बिहार का सबसे बड़ा त्योहार छठ पर्व आने वाला है। जिसको लेकर स्टेशनों और बस स्टैंड पर यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ भी देखी जा रही है। इस समय यूपी बिहार जाने वाली ट्रेनों में खचाखच यात्री भरे हुए हैं। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखे जा रहे हैं। ट्रेनों में सीट की जुगाड़ करने के लिए यात्री कई तरह के प्रयास करते हैं। तो वहीं कुछ यात्री तो ट्रेनों की छत पर तक बैठ जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक यात्री ने ऐसी बैठने की जुगाड़ की है कि अपने लिए खुद ने भीड़ के बीच सीट बना ली।

read more : आखिर क्या हुआ ऐसा कि देर रात रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे गए SSP साहब? लापरवाही देख पुलिसकर्मियों को लगाई फटकार, जानें पूरा माजरा

14 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खचाखचा भरी ट्रेन में दो बर्थ के बीच चारपाई की तरह रस्सी बुनी हुई दिख रही है। एक यात्री ‘सेल्फ मेड सीट’ पर चढ़ता हुआ दिख रहा है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब का है और किसी ट्रेन में यह सीट बनाई गई। सोशल मीडिया पर लोग इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ रेलवे को पर्याप्त सीटों के इंतजाम करने को रहे हैं।

एक यूजर ने वीडियो के साथ एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘यह भारत है। यहां टैलेंट की कमी नहीं है। बर्थ की संख्या ही तो कम है यात्रियों ने बढ़ा दी।’ एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘यह टेक्नॉलजी देश से बाहर नहीं जानी चाहिए।’

वहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बिहार की एक पैसेंजर ट्रेन ऐसी भरी हुई कि पैर रखने को तक जगह नहीं है। इस दौरान एक युवक ब्लाग बनाकर बोगी का नजारा दिखा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता कि त्योहारों पर ट्रेन में कितनी भीड़ होती होगी? इस ट्रेन में इतनी भीड़ है​ कि सीट पर बैठा यात्री बाहर भी नहीं जा सकता। बोगी के गेट पर ही लोग खड़े हुए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो