Stomach or piggy bank? The doctors also started asking when so many

पेट है या गुल्लक? डॉक्टर भी पूछने लगे जब पेट से निकले एक के बाद एक इतने सिक्के

Young Man Swallowed Coin: युवक के पेट से एमडीएम के गैस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने 61 सिक्के निकाल उसकी जान बचाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: July 31, 2022 3:23 pm IST

राजस्थान। Young Man Swallowed Coin: जोधपुर में एक युवक का अजीबोगरीब शौक सामने आया है। ये युवक पिछले कई महीनों से भारतीय मुद्रा के 1-1 के सिक्के निकल रहा था। लेकिन जब पेट दर्द होने से एमडीएम अस्पताल पहुंचा जहां पर एक्स-रे करने के बाद डॉक्टर खुद हैरान रह गए। हालांकि उसकी किस्मत अच्छी रही कि डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी प्रोसीजर की मदद से युवक के शरीर से 61 सिक्के बाहर निकाल उसकी जान बचाई।

दरअसल, युवक जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में रहने वाला है। एक 36 साल के युवक के पेट से एमडीएम के गैस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने 61 सिक्के निकाल उसकी जान बचाई है। 36 साल का युवक पिछले कई महीनों से एक रुपये के सिक्के निगल रहा था। लेकिन शनिवार शाम अचानक पेट दर्द होने पर अस्पताल गया। एक्सरे में युवक के शरीर मे कुछ अजीब सा नजर आया।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की 150 ट्रेनें, कहीं बाहर जाने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट..

Young Man Swallowed Coin: मथुरादास माथुर अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ नरेंद्र भार्गव और सीनियर प्रोफेसर डॉ सुनील दाधीच के नेतृत्व में इस युवक का एंडोस्कोपी प्रोसीजर से सिक्के बाहर निकालने का ऑपरेशन शुरू हुआ हालांकि एंडोस्कोपिक जांच में इतने सारे सिक्के कैमरे में नजर आने पर डॉक्टर की टीम भी हैरान रह गई। 8 डॉक्टरों की टीम ने डेढ़ घंटे में एक के बाद एक सिक्के निकाल 36 वर्षीय युवक की जान बचा ली

डॉक्टर के मुताबिक, सिक्के निकलने वाला युवक मानसिक रूप से कुछ बीमार नजर आ रहा है। पिछले कई महीनों से वह एक व दो रुपए के सिक्के निगल रहा था। हालांकि युवक के शरीर से सभी सिक्के निकालने के बाद उसका स्वास्थ्य ठीक होने पर गैस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने युवक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें