वायरल वीडियो। सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है। यह कजाकिस्तान का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वहां -56 डिग्री तापमान है और इस भीषण ठंड में सड़क किनारे एक हिरण भी जम गया।
पढ़ें- इत्र कारोबारी के घर से अब तक मिले 235 करोड़ कैश.. अब भी जारी है नोटों के मिलने का सिलसिला
वीडियो में आपको सड़क किनारे एक हिरण खड़ा दिखाई देगा। दावा किया जा रहा है कि यह हिरण बर्फबारी और ठंड के कारण खड़े-खड़े जम गया, लेकिन कुछ ही देर में कुछ लोग उसके पास जाते हैं, जिसके बाद हिरण दौड़ता दिखाई देता है। चंद ही सेकेंड के बाद वह रुक जाता है और फिर से एक ही पोजिशन में खड़ा हो जाता है।
पढ़ें- ब्रिटेन से लौटे 4 लोग पाए गए संक्रमित.. सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव
वीडियो में हिरण के मुंह और शरीर पर बर्फ जमी हुई दिखाई दे रही है। जब हिरण भाग कर दोबारा जम जाता है तो एक स्थानीय व्यक्ति उसे पकड़ लेता है और उसके शरीर से जमी हुई बर्फ को निकालता है। इससे हिरण को बड़ी राहत मिलती है।
पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर बंपर भर्ती, 13 जनवरी तक करें आवेदन.. देखिए डिटेल
View this post on Instagram
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
1 week agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
1 week ago