Sir Please change my Sex and make me Boy. I want Marry with Girlfriend

‘सर प्लीज मेरा जेंडर चेंज कर लड़का बना दीजिए, प्रेमिका से शादी कर सकूंगी’ परिवार के खिलाफ जाकर युवती ने कराया लिंग परिवर्तन

'सर प्लीज मेरा जेंडर चेंज कर लड़का बना दीजिए, शादी कर सकूंगी'! Sir Please change my Sex and make me Boy. I want to Marry with Girlfriend

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: June 28, 2022 1:08 am IST

प्रयागराज: change my Sex जिले से एक युवती के द्वारा सेक्स चेंज कराए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती ने 14 जून को प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में अपना ऑपरेशन करवाया है और सेक्स चेंज करवा लिया। फिलहाल युवती को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया और उसे आगे 6 महीने तक डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रहना होगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: आज जशपुर, दुर्ग और रायपुर जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

change my Sex मिली जानकारी के अनुसार सेक्स चेंज करवाने वाली युवती जिले के फाफामऊ की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि वह 20 साल की है और वह ग्रेजुएशन कर रही है और एक युवती से प्रेम करती है। दोनों ने साथ जीने-मरने का वादा किया। राधा ने अपने परिवार के लोगों से बताया कि वह एक लड़की से शादी करना चाहती है, तो माता-पिता चौंक गए। इसे पागलपन बताते हुए समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी।

Read More: लालू प्रसाद यादव, सायरा बानो ने भी भरा राष्ट्र​पति पद के लिए नामांकन! कोई झुग्गी निवासी तो कोई सामाजिक कार्यकर्ता

वहीं युवती ने अब परिवार के खिलाफ जाकर जेंडर चेंज कराने का फैसला किया और स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंच गई। सरकारी अस्पताल में सेक्स चेंज कराने के लिए उसका करीब 15 से 20 हजार रुपए का खर्च आया है। डॉ. जैन ने बताया, “जब लड़की उनके पास आई तो हाथ जोड़कर कहा, ‘डॉक्टर साहब- प्लीज मुझे लड़का बना दीजिए।’ एक से डेढ़ साल के अंदर वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगी और फिर शादी कर सकेगी।

Read More: गोबर बेचकर महिला ने खरीदी स्कूटी, कहा- अब नहीं होती कहीं आने-जाने में कोई दिक्कत