Shocking investigation report came due to change of sperm in the clinic

क्‍लीनिक में बदल गया बाप, जांच रिपोर्ट देख मां और बेटे भी रह गए हैरान!

Shocking investigation report came due to change of sperm in the clinic IVF क्‍लीनिक की गलती की वजह से स्‍पर्म बदल गए थे।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: November 16, 2022 3:20 pm IST

 Change of sperm in the clinic: एक शख्स ने परिवार की DNA जांच करवाई तो रिपोर्ट देख वह हैरान हो गए। रिपोर्ट में सामने आया कि उसके बेटे का पिता कोई और है। पत्नी की प्रेग्नेंसी के दौरान एक IVF क्‍लीनिक की गलती की वजह से स्‍पर्म बदल गए थे। बाद में शख्स ने उस शख्स को भी ढूंढ लिया जिसके स्पर्म इस्तेमाल किए गए थे।

बेटे के DNA टेस्‍ट में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे जानकर मां-बाप हैरान रह गए। दंपति जिस लड़के को अपना बेटा समझ रहे थे, असल में उसका बायोलॉजिकल पिता कोई और निकला। बाद में कपल को पता चला कि IVF क्लीनिक ने उनके स्‍पर्म बदल दिए थे, इस कारण ऐसा हुआ।

Read more: एक छत के नीचे साथ रहते हैं 72 लोग, बहुओं की आ जाती है शामत, रोज का खर्च सुनकर दंग रह जाएंगे आप 

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, डोना जॉनसन और वनेर जॉनसन उस समय हैरान रह गए जब 23andMe Test की DNA जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि असल में टिम उनका बेटा नहीं है। ’23andMe Test’ अमेरिका में DNA टेस्ट और जेनेटिक सर्विस प्रदान करती है।

दरसअल, जिस IVF क्‍लीनिक पर डोना और वनेर गए थे। उस क्‍लीनिक ने गलती से उनके स्पर्म को बदल दिया था। DNA जांच में खुलासा हुआ कि टिम के बायोलॉजिकल पिता डेविड मैक्‍नेल हैं।

उटाह (अमेरिका) में रहने वाले डोना और वनेर ने जेनेटिक टेस्टिंग के लिए पूरे परिवार का DNA,’23andMe’ कंपनी को दिया था। कंपनी उस समय ‘सेल’ चला रही थी। इस टेस्‍ट में कपल का बेटा Vanner III और टिम भी शामिल था। डीएनए टेस्‍ट में टिम के पिता की पहचान ‘अज्ञात’ बताई गई। यह सुनकर पिता वनेर को विश्‍वास ही नहीं हुआ।

इसके बाद एक साल तक और जांच चली, जिसमें सामने आया कि IVF क्‍लीनिक ने डोना की प्रेग्नेंसी के लिए किसी और शख्‍स के स्‍पर्म का यूज किया।

वेबसाइट से खुला ये राज!
Change of sperm in the clinic: डेविन ने बताया कि जब उन्‍हें टिम के बारे में पता चला तो उन्‍हें भी विश्‍वास नहीं हुआ। क्‍योंकि ऐसा कुछ हो सकता है, इस बारे में उन्‍होंने सोचा ही नहीं था। इसके बाद उन्‍होंने Ancestry.com पर जाकर टिम के फैमिली ट्री को देखा। Ancestry.com वेबसाइट पर पीढ़ी दर पीढ़ी विभिन्‍न परिवारों के जेनेटिक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड मिल जाते हैं।

Read more: 12वीं के बाद भी बन सकते हैं डॉक्टर, नहीं देनी होगी नीट परीक्षा, मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के कई ऑप्शन 

बॉयोलॉजिकल पिता 
डेविन इसके बाद जॉनसन दंपति से मिलना चाहते थे। जॉनसन दंपति को जब इस बारे में पता चला तो उन्‍होंने टिम को नहीं बताया। वनेर ने उस पल को याद करते हुए कहा कि मैंने उनसे (डेविन) कह दिया था कि मेरी फीलिंग अब बदलने वाली नहीं है। जब टिम को इस बारे में पता चला तो उसने वनेर से कह दिया कि आप अब भी मेरे पिता हैं।

डेविन जो अब तीन बच्‍चों के पिता हैं, उन्‍होंने कहा कि अब बच्‍चों को अलग करना मुश्किल है। वैसे इससे पहले भी IVF मिक्‍सअप की कहानियां सामने आ चुकी हैं।

वहीं, टिम के मामले में दोनों ही परिवार अब दोस्‍त बन गए हैं। जॉनसन दंपति पिछली बार गर्मियों के मौसम में कोलोराडो में रहने वाले डेविन और उनके परिवार से मिलने गए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers