नई दिल्लीः Scorpion stung on private part होटल में रुके एक शख्स की मुश्किल उस वक्त बढ़ गई, जब उसके प्राइवेट पार्ट को बिच्छू ने डंक मार दिया। इस घटना के असर उसके निजी जिंदगी पर पड़ रहा है। इसकी वजह से उसकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई। शख्स को शारीरिक संबंध बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशान युवक ने होटल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। ये पूरा मामला अमेरिका का है।
Scorpion stung on private part मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैलिफोर्निया के अगोरा हिल्स का रहने वाला माइकल नाम का एक शख्स द वेनेशियन होटल में ठहरा हुआ था। अचानक उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द होने लगा। उसने चेक किया तो पता चला कि बिस्तर पर बिच्छू था, जिसने शख्स के अंडकोष पर डंक मार दिया था। फार्ची का दावा है कि पलाजो टॉवर में हुई घटना के बाद से उन्हें पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) और इमोशनल ट्रॉमा का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से उसकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई है। वह अपनी पत्नी के साथ संबंध नहीं बना पा रहा है। फार्ची की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है कि प्राइवेट पार्ट पर बिच्छू के डंक मारने की वजह से उसकी शादीशुदा जिंदगी भी प्रभावित हुई है। शख्स से इसकी शिकायत पुलिस से की है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
इस मामले में फार्ची के वकील ब्रायन विराग का कहना है कि “इससे वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता कि बिच्छू वहां कैसे पहुंचा। मुझे लगता है कि होटल को कथित तौर पर जहरीले, जानलेवा बिच्छुओं के बारे में पहले से जानकारी थी।” विराग, जिन्हें ‘माई बेड बग लॉयर’ के नाम से भी जाना जाता है, ने आगे कहा, “सच्चाई यह है कि बिच्छू वहां मौजूद था और होटल वालों को भी इस बात की जानकारी थी। हमारी समझ से, जिस समय यह घटना हुई, उस समय कुछ निर्माण कार्य चल रहा था।” वहीं, फार्ची ने मेडिकल इंसीडेंट रिपोर्ट में होटल कर्मचारियों को जब बताया कि मेरे प्राइवेट पार्ट पर बिच्छू ने काट लिया है, तो कर्मचारी उनका मजाक उड़ाने लगे।