Sasur ne apni Bahu ke sath Mandir me ki shadi

पति की मौत के 4 साल बाद बहू ने ससुर से रचा ली शादी, दोनों ने मंदिर में लिए सात फेरे

एक 70 साल के बुजुर्ग ने अपनी 28 साल की बहू के साथ शादी कर ली है, दोनों मंदिर में जाकर शादी रचाई है!Sasur Become Groom of Bahu

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2023 / 03:54 PM IST
,
Published Date: January 26, 2023 3:54 pm IST

गोरखपुर: Sasur Become Groom of Bahu  जिले से प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल यहां रहने वाले एक 70 साल के बुजुर्ग ने अपनी 28 साल की बहू के साथ शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि बहू से शादी करने वाला बुजुर्ग इलाके के थाने में चौकीदार का काम करता है। अब पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा जोरों पर है।

Read More: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने कैमरे के सामने दिए बोल्ड पोज, तस्वीरे देख फैंस के ​हुए रोंगटे खड़े

Sasur Become Groom of Bahu  मिली जानकारी के अनुसार मामला बड़हलगंज थाने के छपिया उमराव गांव का है, जहां रहने वाले 70 साल के कैलाश यादव ने अपनी बहू के साथ मंदिर में शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती की उम्र महज 28 साल है। बता दें कि कैलाश की पत्नी की मौत 12 साल पहले हो गई थी।

Read More: भत्ता बढ़ाने की तैयारी में सरकार! सैलरी में होगा इजाफा, 8 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा 

वहीं, कैलाश के तीसरे बेटे की मौत चार साल पहले हो गई थी, जिसके बाद कैलाश ने उसकी शादी पास ही के गांव के एक युवक से करा दी थी। लकिन शाद के कुछ ही दिन बाद कैलाश की बहू वापस आ गई और अपने पहले वाले ससुराल में रहने लगी। इस बीच हाल ही में कैलाश ने अपनी बहू से मंदिर में शादी कर ली।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 
Flowers