गोरखपुर: Sasur Become Groom of Bahu जिले से प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल यहां रहने वाले एक 70 साल के बुजुर्ग ने अपनी 28 साल की बहू के साथ शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि बहू से शादी करने वाला बुजुर्ग इलाके के थाने में चौकीदार का काम करता है। अब पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा जोरों पर है।
Sasur Become Groom of Bahu मिली जानकारी के अनुसार मामला बड़हलगंज थाने के छपिया उमराव गांव का है, जहां रहने वाले 70 साल के कैलाश यादव ने अपनी बहू के साथ मंदिर में शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती की उम्र महज 28 साल है। बता दें कि कैलाश की पत्नी की मौत 12 साल पहले हो गई थी।
Read More: भत्ता बढ़ाने की तैयारी में सरकार! सैलरी में होगा इजाफा, 8 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
वहीं, कैलाश के तीसरे बेटे की मौत चार साल पहले हो गई थी, जिसके बाद कैलाश ने उसकी शादी पास ही के गांव के एक युवक से करा दी थी। लकिन शाद के कुछ ही दिन बाद कैलाश की बहू वापस आ गई और अपने पहले वाले ससुराल में रहने लगी। इस बीच हाल ही में कैलाश ने अपनी बहू से मंदिर में शादी कर ली।
Sex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
5 days agoSame Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
2 weeks agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
2 weeks ago