सपना चौधरी का सबसे छोटा फैन, बच्चे का गाना सुन हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.. वीडियो वायरल | Sapna Choudhary's youngest fan, listening to the song of the child will be filled with laughter .. Video viral

सपना चौधरी का सबसे छोटा फैन, बच्चे का गाना सुन हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.. वीडियो वायरल

सपना चौधरी का सबसे छोटा फैन, बच्चे का गाना सुन हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.. वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: March 4, 2020 8:03 am IST

नई दिल्ली। सपना चौधरी का एक गाना इतना फेमस हो गया है कि बच्चों के जुबान पर ये गाना रटा हुआ है। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो है, जहां एक बच्चा स्कूल में टीचर्स को गजबन सॉन्ग सुना रहा है।

पढ़ें- Exam में 3 मिनट की देरी से पहुंची 12वीं की छात्रा, गलती पर प्रिंसिप…

उसने चीख-चीखकर टीचर्स और बाकी स्टूडेंट्स को ये गाना सुनाया, जिसको सुनकर सभी टीचर्स हंस-हंसकर लोट-पोट हो गईं।

पढ़ें- Watch Video: मैडम ने क्लास में सपना चौधरी के गाने पर किया डांस, टीच…

इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है. जिसके मिलियन व्यूज हो चुके हैं. लोग इस मजेदार वीडियो को शेयर कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर बच्चे से गाना गाने को कहती हैं. बच्चा चीख-चीखकर गाना शुरू कर देता है. फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”सारा जोर ही लगा दिया. ओह बेटे चक दे फट्टे, गजबन पानी ने चाली…”

पढ़ें- विपक्ष का ऑफर, 15 विधायक लेकर आएं, मुख्यमंत्री की कुर्सी पाएं

1 मिनट 23 सेकंड के इस वीडियो में बच्चा बिना रुके गाता रहा. वहीं पीछे लोग जोर-जोर से हंसते दिखाई दिए. उसने स्कूल के कैम्पस में ये परफॉर्मेंस दी।