Sali got this work done by jiju Before marriage

शादी से पहले साली ने होने वाले जीजा से करवाया ये काम, अचानक पड़ गई बड़ी बहन की नजर, देखकर रह गई दंग

शादी से पहले साली ने होने वाले जीजा से करवाया ये काम : Sali got this work done by jiju Before marriage

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: March 11, 2022 10:03 pm IST

नई दिल्लीः Sali got this work भारत में शादियों के सीजन की शुरूआत हो गई है। सोशल मीडिया पर कई सारी खबरें वायरल होती रहती है। कुछ वीडियो में कार्यक्रमों के बीच नोक-झोंक की लम्हें होते हैं तो कुछ विवादों के होते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हन के साली ने अपने जीजू की अजीबोगरीब तरीके से एंट्री कराने के लिए प्लान बनाया होता है। जब दूल्हा वेडिंग वेन्यू पर पहुंचता है तो सालियां उसे रोक देती है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Sali got this work वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा जब बारात लेकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचा तो वहां मौजूद उसकी सालियों ने उसे रोक दिया। इतना ही नहीं, साली ने दूल्हे के सामने एंट्री के लिए ऐसी शर्त रखी, जिससे वह कुछ सेकंड के लिए घबरा गया। साली ने अपने जीजू को गोल रोटी बनाने के लिए कहा।

Read more :  इंदौर नगर भाजपा की कार्यकारिणी घोषित, देखें किसे मिली जगह

दूल्हा भी काफी होशियार निकला और सभी के सामने वह गोल रोटी बनाने को तैयार हो गया। जैसे ही दूल्हे ने गोल रोटी बनाई तो सभी वहां पर हक्के-बक्के रह गए। इस अजीबोगरीब काम को करके दूल्हे के चेहरे पर खुशी थी, क्योंकि वह इस टास्क में पास हो गया। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर _theweddingstories नाम के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है।