बांका: Saas Marry with Damad प्यार कब और किससे हो जाए ये तो प्यार करने वाले को भी पता नहीं होता। ऐसा कहा जाता है कि प्यार तो पहली नजर में ही हो जाता है। लेकिन कई बार ऐसे रिश्तों में भी प्यार हो जाता है जिसकी अनुमति हमारा समाज नहीं देता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां दामाद को सास से प्यार हो गया। इतना ही नहीं जब ससुर को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने बिना देर किए दोनों की शादी करवा दी।
Saas Marry with Damad मिली जानकारी के अनुसार मामला बांका जिले के जहां टाउन थाना क्षेत्र के छत्रपाल पंचायत का है। यहां रहने वाली युवती की बीते कुछ साल पहले धोबनी गांव के युवक से शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन अचानक एक दिन पत्नी की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया गया कि इस दौरान युवक के दो बच्चे भी हुए।
वहीं, पत्नी की मौत के बाद दामद का दिल अपनी पत्नी की मां यानि सास पर आ गया। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं, जब इस बात की जानकारी युवक के ससुर को लगी तो उसने तुरंत पंचायत में बात की और वहां से सहमति मिलने के बाद उन्होंने दोनों की शादी करवा दी। बताया गया कि ससुर ने अपनी पत्नी और दामाद की कोर्ट में शादी करवा दी और विदा भी करवा दिया। वहीं, अब सास दामाद की शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
4 days agoSex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
1 week ago