Saas Marry with Damad: खुद ससुर ने कराई सास और दामाद की शादी, पत्नी की मोहब्बत के आगे झूक गया पति | Saas ne Damad ke Sath Ki Shadi

Saas Marry with Damad: खुद ससुर ने कराई सास और दामाद की शादी, पत्नी की मोहब्बत के आगे झूक गया पति

Saas Marry with Damad: खुद ससुर ने कराई सास और दामाद की शादी, पत्नी की मोहब्बत के आगे झूक गया पति | Saas ne Damad ke Sath Ki Shadi

Edited By :  
Modified Date: April 28, 2024 / 02:07 PM IST
,
Published Date: April 28, 2024 2:07 pm IST

बांका: Saas Marry with Damad प्यार कब और किससे हो जाए ये तो प्यार करने वाले को भी पता नहीं होता। ऐसा कहा जाता है कि प्यार तो पहली नजर में ही हो जाता है। लेकिन कई बार ऐसे रिश्तों में भी प्यार हो जाता है जिसकी अनुमति हमारा समाज नहीं देता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां दामाद को सास से प्यार हो गया। इतना ही नहीं जब ससुर को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने बिना देर किए दोनों की शादी करवा दी।

Read More: Jharkhand News : दस लड़कियों के साथ रहेगा हमारा बेटा, बहु को सास-ससुर ने निकाला घर से बाहर, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Saas Marry with Damad मिली जानकारी के अनुसार मामला बांका जिले के जहां टाउन थाना क्षेत्र के छत्रपाल पंचायत का है। यहां रहने वाली युवती की बीते कुछ साल पहले धोबनी गांव के युवक से शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन अचानक एक दिन पत्नी की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया गया कि इस दौरान युवक के दो बच्चे भी हुए।

Read More: Indore Weather: 24 घंटे में 4 डिग्री तक बढ़ा दिन का तापमान, बादल छटने से तीखी धूप और उमस से परेशान हुए लोग

वहीं, पत्नी की मौत के बाद दामद का दिल अपनी पत्नी की मां यानि सास पर आ गया। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं, जब इस बात की जानकारी युवक के ससुर को लगी तो उसने तुरंत पंचायत में बात की और वहां से सहमति मिलने के बाद उन्होंने दोनों की शादी करवा दी। बताया गया कि ससुर ने अपनी पत्नी और दामाद की कोर्ट में शादी करवा दी और विदा भी करवा दिया। वहीं, अब सास दामाद की शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More: Oneplus Mobile Sale Stop: 1 मई से बंद हो जाएगी OnePlus मोबाइल और गैजेट्स की बिक्री! जानिए क्यों हो रही नामी कंपनी की छुट्टी

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers