Puts her urine in eyes-ear-nose, this woman also consumes 5 times a day.

आंख-कान-नाक में डालती है अपना यूरिन, दिन में 5 बार सेवन भी करती है ये महिला.. कई फायदे गिनाए

Puts her urine in eyes-ear-nose, this woman also consumes 5 times a day.

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: November 21, 2021 3:55 pm IST

नई दिल्ली। क्या कभी आपने किसी इंसान को अपना ही यूरिन पीते देखा है। 53 वर्षीय एक महिला ने बताया है कि उसे अपना ही यूरिन पीने की आदत है और इसका स्वाद उसे किसी शैंपेन की तरह लगता है। महिला बीते चार सालों से ऐसा कर रही है और उसे यह पानी पीने से ज्यादा आसान लगता है।

पढ़ें- पेंशन में हो सकता है इजाफा! सीलिंग हटी तो 12,857 रुपए हो सकती है EPS?.. जानिए

कैरी नाम की यह महिला कोलोराडो में रहती है। महिला का दावा है कि वह दिन में तकरीबन पांच बार यूरिन पीती है और वह पिछले चार साल से ऐसा कर रही है। इस हिसाब से देखें तो महिला के शरीर में अब तक करीब 3,406 लीटर यूरिन जा चुका है। TLC के ‘माय स्ट्रेंज एडिक्शन’ पर महिला ने कहा कि उसे गर्म यूरिन पीना ज्यादा पसंद है। इससे उसे सुकून मिलता है।

पढ़ें- ‘कलियों का चमन’ पर Urfi Javed ने दिखाया कातिलाना अंदाज, Video देख अब कट रहा बवाल

कैरी ने कहा, ‘यूरीन की गंध मेरी डाइट पर निर्भर करती है। इसका स्वाद बीते चार सालों में मेरे लिए काफी बदला है। कई बार इसका स्वाद नमकीन होता है तो कई बार ये किसी शैंपेन की तरह लगता है। आप शरीर से निकलने वाली कई चीजों को टेस्ट कर सकते हैं। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें मैं खाना पसंद नहीं करती हूं, क्योंकि उनका स्वाद अच्छा नहीं होता है.’

पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम ने रचाई दूसरी शादी, दो साल का है इनका बेटा.. देखिए

महिला ने आगे कहा, ‘मुझे शतावरी खाना बहुत ज्यादा पसंद है। लेकिन अब मैं इसे नहीं खाती हूं, क्योंकि ये यूरिन के स्वाद को खराब कर देता है.’ कैरी ने बताया कि उसने चार साल पहले यूरिन पीना शुरू किया था जब उसे पहली बार मेलानोमा कैंसर के बारे में पता चला था। उसने कीमोथैरेपी कराने की बजाए एक प्राचीन यूरिन थैरेपी के साथ जाने का फैसला किया।

पढ़ें- गोबर से बनेगा प्राकृतिक पेंट, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के साथ इनके बीच MoU, 75 गौठान में निर्माण के लिए स्थापित की जाएगी यूनिट 

इसके बाद कैरी के जीवन में यूरिन का इस्तेमाल बढ़ता चला गया। उन्होंने न सिर्फ इसे पीना जारी रखा, बल्कि अपनी देखभाल के लिए अलग-अलग तरीकों से इसका उपयोग भी किया। कैरी ने कहा, ‘मैं टूथपेस्ट के लिए इसका इस्तेमाल करती हूं। यह मेरे दांतों को अंदर तक चमकाता है.’ कैरी अपने आंख-कान में इसके ड्रॉप डालती हैं और इसे बालों की जड़ों में भी लगाती हैं।

पढ़ें- अनूठी भक्ति, स्नान कराते वक्त टूट गया लड्डू गोपाल का हाथ, फूट-फूट कर रोया भक्त, फिर मूर्ति लेकर पहुंच गया अस्पताल 

कैरी का कहना है कि जब वह नहाती हैं तो उनका बासी यूरिन एक बेहतरीन लोशन की तरह काम करता है। हालांकि कैरी की बेटी केसी अपनी मां की सेहत को लेकर बहुत चिंतित रहती हैं। केसी कहती हैं, ‘क्या ऐसा करना वास्तव में मेरी मां के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है? मुझे इस बात से बहुत घबराहट होती है.’

 

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers