नई दिल्ली: Police wali ka viral video सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल चीजों ने कभी सरकार हिला दी है तो कभी किसी को रातोंरात बेनकाब कर दिया है। वहीं, कुछ वायरल वीडियो ने लोगों को देश ही नहीं दुनियाभर में मशहूर कर दिया। हालांकि मशहूर होने के लिए अजीबोगरीब वीडियो बनाकर वायरल करते हैं। ऐसा ही एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Police wali ka viral video वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर बैठी हुई है। वहीं वीडियो में सुना जा सकता है कि एक युवक मैडम से उनका नंबर मांगता है, जिसके जवाब में पुलिसवाली मैडम कहतीं है 112। लेकिन जैसे ही युवक इस नंबर को अपने मोबाइल पर डायल करता है उसे समझ आ जाता है कि ये तो पुलिस का नंबर है। फिर युवक कहता है कि ये तो पुलिस का नंबर है…उतने में पुलिस वाली मैडम कहती है कि हां तो मैं भी पुलिस में ही तो हूं।
इस वीडियो को Himanshu Tripathi नाम के शख्स ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 59.7K लोगों ने देखा है। वहीं, वीडियेा पर मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं। हालांकि कुछ लोग महिला पुलिसकर्मी की आलोचना भी कर रहे हैं।
अफसरों की लाल झंडी के बाद भी वर्दी में रील की रेल पर सवार मैडम!#Viralvideo pic.twitter.com/5kb3fZc9QE
— Himanshu Tripathi (@himansulive) March 15, 2024
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
1 week agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
1 week ago