Police wali ka viral video: पुलिसवाली मैडम का वर्दी में वीडियो वायरल, बात करते-करते शेयर कर दिया अपना नंबर | Lady Constable Video viral Share Personal Number

Police wali ka viral video: पुलिसवाली मैडम का वर्दी में वीडियो वायरल, बात करते-करते शेयर कर दिया अपना नंबर

Police wali ka viral video: पुलिसवाली मैडम का वीडियो वायरल, बात करते-करते शेयर कर दिया अपना नंबर | Lady Constable Share Personal Number

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2024 / 02:27 PM IST
,
Published Date: March 16, 2024 2:27 pm IST

नई दिल्ली: Police wali ka viral video सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल चीजों ने कभी सरकार हिला दी है तो कभी किसी को रातोंरात बेनकाब कर दिया है। वहीं, कुछ वायरल वीडियो ने लोगों को देश ही नहीं दुनियाभर में मशहूर कर दिया। हालांकि मशहूर होने के लिए अजीबोगरीब वीडियो बनाकर वायरल करते हैं। ऐसा ही एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Today News Live Update 16 March 2024 : कुछ ही देर में चुनावी तारीखों का ऐलान, काउंटडाउन शुरू 

Police wali ka viral video वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर बैठी हुई है। वहीं वीडियो में सुना जा सकता है कि एक युवक मैडम से उनका नंबर मांगता है, जिसके जवाब में पुलिसवाली मैडम कहतीं है 112। लेकिन जैसे ही युवक इस नंबर को अपने मोबाइल पर डायल करता है उसे समझ आ जाता है कि ये तो पुलिस का नंबर है। फिर युवक कहता है कि ये तो पुलिस का नंबर है…उतने में पुलिस वाली मैडम कहती है कि हां तो मैं भी पुलिस में ही तो हूं।

Read More: Yodha Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का रंग हुआ फीका, पहले दिन अजय की फिल्म शैतान से भी कम रहा कलेक्शन

इस वीडियो को Himanshu Tripathi नाम के शख्स ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 59.7K लोगों ने देखा है। वहीं, वीडियेा पर मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं। हालांकि कुछ लोग महिला पुलिसकर्मी की आलोचना भी कर रहे हैं।

Read More: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सैकड़ों कांग्रेसी भाजपा में शामिल

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers