भरुच: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। कल भारत लौटने पर ओलंपिक खिलाड़ियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ और देर शाम खेल मंत्रालय ने होटल अशोका में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। वहीं, इस जीत पर गुजरात के एक पेट्रोल पंप संचालक ने नीरज चोपड़ा के सम्मान में अनोखा ऐलान किया है।
Read More: मनरेगा में निकली 1000 से अधिक पदों पर भर्ती, 28000 रुपए तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
बता दें कि नीरज में सम्मान में देश के कई राज्यों की सरकारों ने पैसे, सरकारी नौकरी, मुफ्त जमीन सहित कई ऐलान किए हैं। लेकिन गुजरात के भरुच में पेट्रोल पंप के मालिक ने पने क्षेत्र में नीरज नाम के सभी लोगों को 501 रुपए का पेट्रोल फ्री देने का ऐलान किया है। हैरानी की बात ये है कि पेट्रोल पंच मालिक 30 लोगों को मुफ़्त में पेट्रोल दे चुके हैं। यह योजना अगले 2 दिन तक जारी रहेगी।
Read More: विदेशी साबुन से भर दी थी इस अंडरवर्ल्ड डॉन ने रुखसाना सुल्ताना की कार..
गुजरात: ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के लिए भरुच में एक पेट्रोल पंप के मालिक अयूब पठान नीरज नाम के सभी लोगों को 501 रुपए का पेट्रोल मुफ़्त में दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, "अब तक 30 लोगों को मुफ़्त में पेट्रोल दे चुके हैं। यह योजना अगले 2 दिन तक जारी रहेगी।" pic.twitter.com/461SXiQErJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2021
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
1 week agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
1 week ago