Paranthe Wali ladki ka sexy Video

Paranthe Wali ka Video: पराठे वाली लड़की के दीवाने हुए लोग, ठेला लगाते ही लग जाती है खाने वालों की लाइन, दिखने में भी है बेहद हॉट

Paranthe Wali ladki ka sexy Video ! पराठे वाली लड़की के दीवाने हुए लोग, ठेला लगाते ही लग जाती है खाने वालों की लाइन, दिखने में भी है बेहद हॉट

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2024 / 02:22 PM IST
,
Published Date: July 20, 2024 2:22 pm IST

नई दिल्ली: Paranthe Wali ladki ka sexy Video देश ही नहीं दुनिया भर में स्ट्रीट फूड के दिवानों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। यहां तक माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स भी भारत आकर डॉली चायवाला के चाय का स्वाद ले चुके हैं। वैसे डॉली चायवाला के अलावा हाल ही में दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल भी बेहद सुर्खियों में रहीं हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर रोटी वाली लड़की का भी वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये लड़की केले का अलग-अलग अंदाज में पराठा बनाती है।

Read More: Guru Purnima 2024 Date: गुरुओं के लिए इसलिए चुनी गई आषाढ़ मास की पूर्णिमा, जानें क्या है इसकी महत्ता? 

Paranthe Wali ladki ka sexy Video सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की सड़क किनारे ठेला लगाकर पराठे बना रही है। बताया जा रहा है कि पराठे बना रही लड़की थाईलैंड की रहने वाली पूई है, जो केले के पराठे बनाने के लिए मशहूर है। कहा जाता है कि दुकान खुलते ही यहां ग्राहकों की लाइन लग जाती है। इस बिजनेस में उनका साथ उनकी बहन देती है। वीडियो में नजर आ रही लड़की पूई की बहन है। एक वीडियो में जहां पूई की बहन ने केले के टुकड़े-टुकड़े करके उसे पतले बेले गए पराठे के अंदर डाल दिया और अच्छे से पक जाने के बाद क्रीम लगाकर लोगों को खाने को दिया। तो इस वीडियो में उसी अंदाज में पूई की बहन अंडे को पराठे के अंदर डालती हैं और उसे बड़े सलीके से सजाकर कस्टमर को खाने के लिए देती हैं।

Read More: Budget 2024 Expectations Highlights: HRA में छूट…टैक्स स्लैब में बदलाव, Modi 3.0 के बजट में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, जानिए आम जनता को कितनी राहत की उम्मीद

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये लड़की आंटे के लोई को पतले कागज की तरह बेलती है। ऐसा लगता है जैसे वो रूमानी रोटी बना रही हो, फिर उसे कड़ाही में पड़े तेल के ऊपर बिछा देती है। इसके बाद वो उसके ऊपर अंडे को फोड़ती है और अच्छे से पकाती है। पूरी तरह से कुरकुरा हो जाने के बाद उसके ऊपर क्रीम और नमक डालकर कागज में लपेट देती है। इसके बाद वो उसे कस्टमर को खाने के लिए दे देती है। लड़की का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। चंद घंटों के अंदर ही लड़की के इस वीडियो पर 4 लाख 75 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है और खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं।

Read More: JKSSB Constable Recruitment 2024: 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस कांस्टेबल के 4 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स 

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PUY ROTI LADY (@puyrotilady)

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो