दिल्ली। Ordered condoms from Swiggy: अक्सर लोग अपने घर तक ऑर्डर डिलीवर करने वाली कंपनियों पर विश्वास करके लोग अपनी जरूरत की चीजें ऑनलाइन ही मंगाने लगे हैं। लेकिन कई बार लोगों को ऑनलाइन सामान मंगवाना महंगा पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ दिल्ली के एक व्यक्ति के साथ हुआ, जब उसने अपने ऑफिस में कंडोम ऑर्डर कर दिया। लेकिन, जब डिलीवरी बॉय ने उन्हें फोन लगाया तो अपने काम में बिजी होने के चलते इसे रिसेप्शन पर ही छोड़ देने को कहा। जब वह काम खत्म करने के बाद उसे लेने पहुंचे तो उसकी पैकिंग देखने के बाद उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई।
वहीं इसकी जानकारी यूजर ने अपने रेडिट पोस्ट के जरिए शेयर कर दी। लिखा कि स्विगी इंस्टामार्ट ने मुझे बर्बाद कर दिया! कंडोम खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन मैं आमतौर पर उन्हें ब्लिंकिट से ही मंगवाता हूं। क्योंकि वे उसे एक समझदार कंपनी की तरह गाढ़े भूरे रंग के पैकेट में भेजते हैं। इस बार, जब मैं ऑफिस में था तो मैंने स्विगी इंस्टामार्ट को ट्राई करने का फैसला किया। यह सोचकर की वे भी उसी तरह की पैकिंग का उपयोग करेंगे। लेकिन जब मैं उसे लेने गया तो देखा कि वह रिसेप्शनिस्ट के ठीक सामने ट्रांसपेरेंट पन्नी में पड़ा हुआ है। वहीं कुछ समय बाद जब वह अपना ऑर्डर लेने गए तो उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, क्योंकि कंडोम का पैकेट एक सी थ्रू प्लास्टिक बैग में आया था। इस पैकेट में से कंडोम आसानी से दिखाई दे रहा था।
Ordered condoms from Swiggy: बता दें कि कुछ घंटों में ही इस पोस्ट पर 9000 से ज्यादा अपवोट और बहुत से कमेंट किए गए हैं। एक यूजर ने कमेंट में कहा कि सही दिमाग वाला कौन काम पर कंडोम ऑर्डर करेगा? वहीं दूसरे यूजर का कहना था कि ऑफिस में ये सब मंगाना चाहिए या नहीं, यह तो चर्चा का विषय है। लेकिन कंपनी को ऐसे प्रोडक्ट काले या भूरे रंग के बिना ट्रांसपेरेंट बैग में डिलीवर करना चाहिए।
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
6 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
1 week ago