Ek click me account hua khali: डिजिटलाइजेशन का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। तो वहीं आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड के भी नए नए मामले सामने आ रहे है। ऑनलाइन की सुविधा जितनी बेहतर है उससे ज्यादा नुकसानदायक भी। कई बार तमाम कमियों के चलते लोग फ्रॉड के शिकार भी हो जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स अपनी एक गलती के चलते ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया और उसके खाते से 24 लाख रुपए उड़ गए। शख्स ने बताया कि एक क्लिप के चलते उसकी जिंदगी भर की कमाई चली गई।
Ek click me account hua khali: दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स के साथ हुई है। जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम मार्क रोज है जो एक आईटी वर्कर हैं। उन्होंने खुद इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ समय पहले उन्होंने एक बोनस सपोर्ट का विज्ञापन देखा। जिसमें बताया गया कि उन्हें काफी बोनस मिलेगा। वह लालच में आ गए और उन्होंने वैसा ही किया जैसा कि उसमें बताया गया था। उन्होंने 30 हजार डॉलर (करीब 24 लाख रुपए) दे दिए। हालांकि उन्हें बीच में एक बार शक हुआ तो उधर से कॉल भी आया था।
Ek click me account hua khali: बातचीत के दौरान ही उनको कई बार ऐसे लोगों से बातचीत कराई गई, जिन्होंने इस बोनस सपोर्ट में अपना पैसा दांव पर लगाया था। इसके बाद मार्क ने वही किया, जो उधर से कहा गया। उन्होंने अपनी गलती मानते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पूरी बचत को एक बार में ट्रांसफर करके बड़ी गलती कर दी थी। इतना ही नहीं जब उनका खाता खाली हो गया तो इस प्रक्रिया से जुड़े एक और शख्स पर उन्होंने भरोसा जताया। घटना के बाद हालत ये हो गई थी कि अपना किराया भरने तक के पैसे उनके पास नहीं थे। फिलहाल अब उन्होंने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें- कम समय में बनना चाहते हैं अमीर तो अपनाइए नीम करौली बाबा का अचूक उपाय, आज ही से शुरू कर दें ये 3 काम
ये भी पढ़ें- पंडित प्रदीप मिश्रा का मूल मंत्र अपना लिया तो एक झटके में मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए क्या है फंडा
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago